फिर न कहना हमने आपको खबरदार नहीं किया. नया साल शुरू होने से पहले बता दे रहे हैंकि डिजिटल फ्राडिये अगले साल आपको ठगने के नए नए तरीके तैयार कर चुके हैं. उन्हेंमालूम है OTP मांगने और ‘कल से एकाउंट बंद’ होने की धमकी वाले तरीके सबको पता चल गएहैं. अब हमें और आपको झांसे में लेने के लिए डिजिटल ठगों ने ऐसे ऐसे तरीके ईजाद करलिए हैं कि आप अपने दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे. अब ये न पूछिए कि हमें ये तरीकेकैसे मालूम हो गए. यहीं ऐलान कर दें कि हमारा इन ठगों से कोई लेना देना नहीं है. परइन ठगों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया है कंप्यूटर सिक्योरियी कंपनी McAfeeने. इस कंपनी ने साइबर सिक्योरिटी (McAfee’s cyber threat predictions 2023) पर एकरिपोर्ट तैयार की है जिसमें स्कैम के नए तरीकों के बारे में आगाह किया गया है. कौनसे हैं ये तरीके जो आपके जेब पर डाका डालेंगे. देखिए वीडियो.