एक अदद गूगल अकाउंट और डिजिटल वर्ल्ड की तिजोरी का ताला आपके लिए खुल जाता है.देखने में कितना सही लगता है ना. गूगल सर्च, यूट्यूब, क्रोम, ड्राइव और सबसे जरूरीगूगल फोटो, बोले तो गूगल की हर सर्विस के लिए बस एक चाबी. अगर ये चाबी गुम जाए तो.हो गया बंटाढार. एक टोकरी में सारे अंडे रखने जैसा हाल होगा. गूगल अकाउंट बिना बताएबैन हुआ तो क्या है उपाय. कैसे सेफ रहेगा आपका डिजिटल डेटा. देखिए वीडियो.