चाहे आप कितने भी समझदार हो. कितने ही सिस्टम में ढले हो या फिर आपको हर काम कोव्यवस्थित ढंग से करने की आदत ही क्यों न हो. लेकिन कभी न कभी आपके साथ ऐसा हुआहोगा कि आप मोबाइल का चार्जर भूल गए. फिर आपको किसी और चार्जर से अपना मोबाइल चार्जकरना पड़ा होगा. चार्ज करते वक्त आपके दिमाग में ये ख्याल जरूर आया होगा कि ये नहींकरना था, मतलब अपने मोबाइल के चार्जर से ही चार्ज करना था. आपको शायद ख्याल ना भीआया हो तो किसी न किसी ने ये ज्ञान आप पर जरूर थोप दिया होगा कि ये गलत है. मोबाइलखराब हो जाएगा यदि दूसरे चार्जर से चार्ज करोगे तो. आमतौर पर ये सलाह हमें अपनेआसपास से और Google से भी मिलती है. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है? पूरी सच हैया फिर सफेद झूठ. देखें वीडियो.