'पठान' आज सिनेमा हॉल में रिलीज (Pathaan in the cinema hall) हो गई और जैसे हमारीसिनेमा टीम करती है, फिल्म का पहला शो भी देखा गया. अब इसमें आपको कुछ अजीब नहींलगेगा लेकिन ये जानकर आप जरूर चौंक सकते हैं कि फिल्म में कई सारे अनोखे गजेट्स काइस्तेमाल हुआ है. मतलब ऐसे गजेट्स, जो आम ज़िंदगी में शायद ही आपको नजर आएं. हमेंलगा कि इनके बारे में आपको बताना चाहिए. इतना पढ़कर आपको लगेगा टेक टीम वहां क्या कररही थी, तो जनाब हमारे गाँव में शब्द है, लगेठा. मतलब पीछे-पीछे जाने वाला. तो हमभी ऐसे ही थे. सिनेमा संपादक जब टिकट बुक कर रहे थे, तो अपन भी साथ हो लिए. तो येहैं तीन ज़बरदस्त गजेट्स. पढ़ते वक्त ध्यान रखें कि स्पोइलर हो सकते हैं.