पावर सेविंग मोड, बैटरी सेविंग मोड, अल्ट्रा पावर सेविंग, और पता नहीं कितने नामहैं. हम बात कर रहे हैं स्मार्टफोन के शानदार जबरदस्त जिंदाबाद टाइप फीचर की. अबऐसा इसलिए क्योंकि इसका काम ही यही है. मतलब, ऐसा हम मानते हैं कि पावर सेविंग मोडबैटरी बचाता है. मुसीबत में काम आता है इत्यादि. लेकिन वास्तव में ऐसा है क्या?शायद नहीं भी और हां भी. आपको लगेगा क्यों, तो जनाब हम आपको बता देते हैं. अच्छा याबुरा आप तय कर लीजिए. देखिए वीडियो.