3 स्टार AC 5 स्टार से ज्यादा किफायती? पूरा चक्कर नहीं समझा तो 10 साल पछताओगे
AC में कौन सा स्टार लगा होगा इसको तय करता सरकार का ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (Bureau of Energy Efficiency). ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, जिसको शॉर्ट में BEE के नाम से भी जाना जाता है, वो इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को रेटिंग देने का भी काम करता है.