The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Your personal data is now out in the open just a click away ProxyEarth.org

ये वेबसाइट किसी का भी नाम, पता, आधार नंबर, सब दिखा रही, बस एक फोन नंबर डालने पर

हम बात कर रहे हैं ProxyEarth.org वेबसाइट की. इस वेबसाइट पर आपको सिर्फ मोबाइल नंबर डालना है. उसके बाद सामने वाले की पूरी कुंडली स्क्रीन पर फड़फड़ाने लगती है. वेबसाइट मोबाइल की लाइव लोकेशन बताने का भी दावा करती है.

Advertisement
Your personal data is now out in the open — just a click away
आपका नाम, पता, आधार कार्ड ऑनलाइन नजर आ रहा है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
4 दिसंबर 2025 (Published: 03:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपकी और हमारी निजी जानकारी मसलन नाम, जन्म की तारीख, पता, आधार नंबर के ऑनलाइन लीक होने के जितने भी वाकये आप जानते हैं, उनको परे रख दीजिए. आपकी और हमारी निजी जानकारी लीक होने का सबसे बड़ा वाकया हम आपको बताने जा रहे हैं. डेटा लीक होने का कांड कह सकते हैं. आपका नाम, आपका पता, आपका आधार नंबर सब कुछ ऑनलाइन नजर आ रहा है. आपकी लाइव लोकेशन भी नजर आ रही है. कमाल की बात है कि इसके लिए कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं. डार्क वेब जाने की जरूरत भी नहीं. बस एक मोबाइल नंबर काफी है.

हम बात कर रहे हैं ProxyEarth.org वेबसाइट की. इस वेबसाइट पर आपको सिर्फ मोबाइल नंबर डालना है. उसके बाद सामने वाले की पूरी कुंडली स्क्रीन पर फड़फड़ाने लगती है. वेबसाइट मोबाइल की लाइव लोकेशन बताने का भी दावा करती है.

डेटा लीक का बाप

हमने भी वेबसाइट पर अपने लोगों के मोबाइल नंबर डालकर देखे. वेबसाइट वाकई में कई सारे डिटेल्स एकदम असली दिखाती है. जैसे नाम से लेकर पता और आधार नंबर तक. कई जगह आधार नंबर की जगह ड्राइविंग लाइसेंस भी नजर आता है. हमने कई सारे नंबरों का डिटेल देखी और ज्यादातर नंबर का डेटा एकदम असली और लेटेस्ट था.

हालांकि लाइव लोकेशन का दावा सही नहीं है. वेबसाइट यूजर के रजिस्टर पते की लोकेशन बता रही है. लाइव लोकेशन किसी भी नंबर की सही नहीं निकली. हमारे कई साथी हमारे साथ बैठे थे मगर उनकी लोकेशन लखनऊ और बनारस दिखा रही थी. लेकिन इससे डेटा लीक होने का खतरा कम नहीं हो जाता. वेबसाइट के पास हर मोबाइल नंबर से जुड़ी पर्सनल डिटेल है.

वैसे ये कहना मुश्किल है मगर डिटेल देखने से लगता है जैसे डेटा किसी एक मोबाइल कंपनी या कई मोबाइल कंपनी से उड़ाया गया है. खबर लिखे जाने तक वेबसाइट लाइव है. हालांकि कई बार हैंग हो जाती है. जो भी हो आपका और हमारा पर्सनल डेटा वो भी असली वाला मुफ़्त में नजर आ रहा है.

माने जो किसी के पास आपका मोबाइल नंबर है तो वो सिंगल क्लिक में आपके घर पर पहुंच सकता है. ये वाकई खतरनाक है. इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने जब इस वेबसाइट को तरीके से खंगाला तो उसे इसके बनाने वाले का पता चला.

ये भी पढ़ें: 81 करोड़ भारतीयों का आधार डेटा ब्लैक मार्केट में बिक रहा, इस रिपोर्ट से मचा हड़कंप!

टीम ने वेबसाइट के आईपी एड्रेस से इसको बनाने वाले के डिटेल निकाले. टीम को बंदे का इंस्टा और यूट्यूब प्रोफ़ाइल भी मिला और उसका टेलीग्राम चैनल भी. टीम ने जब उसके मोबाइल नंबर पर कॉन्टेक्ट किया तो उसने बताया कि वो बिहार से है. उसने दुनिया जहान में लीक हुए डेटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है.

ProxyEarth.org
तस्वीर साभार: इंडिया टुडे 

उसका कहना है कि उसने कुछ गलत नहीं किया है क्योंकि यह पूरा डेटा तो ऑनलाइन लीक हुआ है. वाह भाई. तुमने हर किसी की निजी जानकारी लीक कर दी और अब अपने कांड को सही बता रहे. कोई भी सिर्फ मोबाइल नंबर के सहारे किसी के घर पहुंच जाएगा. उसका कोई जवाब नहीं.

देखना है सरकार इस वेबसाइट से कैसे निपटती है.

वीडियो: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, DRG, STF, CRPF के जवानों ने 12 माओवादी ढेर कर दिए, 3 जवान भी शहीद हो गए

Advertisement

Advertisement

()