"फोन पर 'यस' मत बोल देना बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा..." रीलबाजों ने ये क्या रायता फैला रखा है?
‘Yes Scam’ या Voice Recording Fraud. दावा किया जा रहा है कि इस स्कैम के तहत साइबर ठग आपको अंजान नंबर से कॉल करते हैं और बेहद आसान सा सवाल पूछते हैं, जैसे- क्या आप मुझे सुन पा रहे हैं?. इसके बाद ठग आपकी आवाज में बोले गए ‘हां’ को रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर उसका इस्तेमाल आपके बैंक अकाउंट को खाली करने के लिए करते हैं.

फोन पर हैलो मत बोलना, स्कैम हो जाएगा. फोन पर यस मत कहना, आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा. फोन कॉल पर ‘हां’ कहना पड़ सकता है भारी. नया ‘Yes Scam’ आया है. बचके रहना रे बाबा, बचके रहना रे. पूरी उम्मीद है कि इस तरह की खबरें और रीलें आपने पिछले कुछ दिनों में जरूर देखी होंगी. इसके बाद जो आपको अनजान नंबर से कोई कॉल आया होगा तो फिर आपने कछु बोला ही नहीं होगा. माने आप स्कैम से बच गए. काश ऐसा होता तो कितना अच्छा होता. लेकिन उसके लिए स्कैम होना भी तो चाहिए. चलिए बताते क्या चक्कर है.
‘Yes Scam’ है क्या‘Yes Scam’ या Voice Recording Fraud. दावा किया जा रहा है कि इस स्कैम के तहत साइबर ठग आपको अंजान नंबर से कॉल करते हैं और बेहद आसान सा सवाल पूछते हैं, जैसे- “क्या आप मुझे सुन पा रहे हैं?”, “क्या आपका नाम ABC है?” या “क्या यह सही समय है बात करने का?” ऐसे सवाल का जवाब लोग बिना सोचे-समझे ‘हां’ में दे देते हैं. बोले तो ‘Yes’ बोल देते हैं. यहीं से समस्या शुरू हो जाती है. ठग आपकी आवाज में बोले गए ‘हां’ को रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर उसका इस्तेमाल आपके बैंक अकाउंट को खाली करने के लिए करते हैं.
ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा बताया जा रहा है. जरा याद कीजिए कि आपने कौन से बैंक अकाउंट में या कौन सी वित्तीय सर्विस में वॉइस ऑथेंटिकेशन दिया हुआ है. किसी भी सर्विस में नहीं. वॉइस ऑथेंटिकेशन एक बेहद जटिल प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर नहीं होता है. बैंक के ऐप में सर्च करने पर भी इसका ऑप्शन नहीं मिलेगा. इसलिए फोन पर यस कहने से कुछ नहीं होने वाला है.
Department of Telecommunications ने भी इसको लेकर पोस्ट किया है. पोस्ट के मुताबिक अनजान नंबर वाली हैलो-हैलो, यह पता करने का तरीका है कि आपका नंबर ऐक्टिव है या नहीं. माने पहले पता कर लो फिर OTP वाला कांड करो.
इसलिए जब आपके कोई अनजान नंबर से कॉल आए तो ऐसे कॉल पर कॉल बैक ना करें. हां Voice Recording Fraud होता जरूर है मगर उसका इस्तेमाल दूसरे किस्म की ठगी के लिए होता है. माने आपकी आवाज रिकॉर्ड करके फिर AI से वैसी आवाज बनाकर आपके परिवार वालों से पैसा मांगा जाता है. इसके लिए कई बार एक्सीडेंट होने का बहाना किया जाता है तो कई बार मुसीबत में होने का. यहां आपको सावधानी रखने की वाकई जरूरत है. मतलब जो किसी अनजान नंबर से कभी किसी अपने की आवाज में फोन आए तो जरा उसके फोन पर कॉल लगाकर तसदीक कर लें.
वीडियो: Apple से लेकर Vivo, Oppo, Samsung के फोन की कीमत कितनी बढ़ने वाली है?

.webp?width=60)

