Apple का AI अब अमर सुब्रमण्य के इशारों पर चलेगा, Google और Microsoft में भी निभा चुके हैं अहम रोल
Apple AI chief Amar Subramanya: अमर सुब्रमण्य एक अनुभवी AI विशेषज्ञ हैं जिन्होंने Google और Microsoft जैसी बड़ी टेक दिग्गज कंपनियों में काम किया है. उन्होंने Google में 16 साल तक Gemini असिस्टेंट जैसे प्रोजेक्ट्स में नेतृत्व किया और Microsoft में Corporate VP of AI के रूप में Copilot और अन्य AI प्रोडक्ट्स पर काम किया.

Apple ने हाल ही में Amar Subramanya को अपना नया Vice President of AI नियुक्त किया है. यह कदम Apple की AI रणनीति को नए सिरे से मजबूत करने की दिशा में माना जा रहा है. अमर सुब्रमण्य पहले Google और Microsoft जैसी दिग्गज टेक कंपनियों में काम कर चुके हैं और अब Apple की AI टीम का नेतृत्व करेंगे.
सैमसंग, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट में अहम भूमिकाएंअमर सुब्रमण्य ने Google में लगभग 16 साल तक कार्य किया, जहां उन्होंने Gemini असिस्टेंट जैसे बड़े AI प्रोजेक्ट्स में इंजीनियरिंग लीड की भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने Microsoft में Corporate Vice President of AI के रूप में काम किया, जहां वे Copilot और अन्य AI प्रोडक्ट्स पर कार्यरत थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग में उनके अनुभव का जिक्र थोड़ा अस्पष्ट है, लेकिन Google और Microsoft में उनके योगदान की पुष्टि है.
फिलहाल क्या कर रहे हैं?अमर सुब्रमण्य अब Apple के Vice President of AI हैं. वे सीधे Craig Federighi को रिपोर्ट करेंगे. उनकी जिम्मेदारियों में Apple Foundation Models का विकास, मशीन लर्निंग रिसर्च और AI सुरक्षा एवं मूल्यांकन शामिल हैं. इस पद पर उनके आने से Apple AI उत्पादों को नए सिरे से विकसित करने में मदद मिलने की उम्मीद है.
Apple के AI रीबूट में भूमिकाApple पिछले कुछ समय से AI विकास में पीछे चल रहा था. खासकर Siri और अन्य AI फीचर्स में Google और Microsoft के मुकाबले पिछड़ गया था. अमर सुब्रमण्य की नियुक्ति को Apple AI टीम को पुनर्जीवित करने और नए AI‑फीचर्स को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. उनके अनुभव से Apple Siri, Copilot‑type फीचर्स और भविष्य के AI प्रोडक्ट्स में तेजी ला सकता है.
क्यों अहम है ये नियुक्ति?सब सवाल ये है कि Apple की AI रणनीति में अमर सुब्रमण्य को महत्वपूर्ण क्यों माना जाता है? क्योंकि उन्होंने Google और Microsoft जैसे दिग्गजों में AI रिसर्च और प्रोडक्ट इंटीग्रेशन दोनों में अनुभव हासिल किया है. अब जब Apple AI फीचर्स में पिछड़ रहा है, उनकी विशेषज्ञता Apple को अगली पीढ़ी के AI उत्पाद विकसित करने में मदद कर सकती है.
ये भी पढ़े- मोबाइल का वाईफाई हॉट स्पॉट देना बंद कीजिए, कनेक्ट होते ही अकाउंट खाली हो जाएगा
अमर सुब्रमण्य की प्रमुख उपलब्धियांGoogle में Gemini असिस्टेंट जैसे बड़े AI प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व किया. Microsoft में Corporate VP of AI के रूप में Copilot और अन्य AI प्रोडक्ट्स पर काम किया. अब Apple में VP of AI बनकर AI सुरक्षा, ML रिसर्च और Foundation Models के विकास की जिम्मेदारी संभाली है.
वीडियो: अमेरिका ने भारत पर दोबारा क्यों लगाया टैरिफ? उप-राष्ट्रपति JD Vance ने बता दिया?


