The Lallantop
Advertisement

साइबर ठगों पर WhatsApp हुआ ‘Strict’, नए सुरक्षा फीचर से ठगों की खैर नहीं

मेटा के मालिकना हक वाला इंसटेंट मैसेजिंग ऐप Strict Account Settings फीचर लेकर (WhatsApp Strict Account Settings) आया है. इसके ऑन होते ही कई सारे स्कैम अपने आप ही ऑफ हो जाएंगे. फीचर तीन लेवल पर स्पैम से लड़ने का काम करेगा.

Advertisement
whatsapp  Strict Account Setting
WhatsApp साइबर ठगों से निपटने के लिए नया फीचर लाया है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
5 जनवरी 2026 (Updated: 5 जनवरी 2026, 12:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

WhatsApp जितना आपके और हमारे काम का है, उतना ही साइबर ठगों के भी. आए दिन खबर मिल ही जाती है कि कैसे व्हाट्सऐप पर लिंक शेयर करके मोबाइल हैक किया गया. कैसे शादी वाले कार्ड के नाम पर APK फाइल भेजकर अकाउंट खाली किया गया. हालांकि व्हाट्सऐप ने इसको रोकने के लिए कई सारे प्रबंध किए हुए हैं मगर कभी 'Strict' एक्शन (WhatsApp Strict Account Settings) नहीं लिया. मतलब कुछ ऐसा हो जाता कि अंजान नंबर से आने वाली फाइल ओपन ही नहीं होती या फिर अंजान नंबर से आने वाले मैसेज खुद से ही ब्लॉक हो जाते तो कितना बढ़िया होता.

चिंता मत कीजिए क्योंकि WhatsApp ने ऐसा कर दिया. मेटा के मालिकना हक वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Strict Account Settings फीचर लेकर आया है. इसके ऑन होते ही कई सारे स्कैम अपने आप ही ऑफ हो जाएंगे. बताते कैसे.

Strict Account Settings

WhatsApp में Privacy के अंदर Advanced में अब आपको Strict Account Settings का फीचर भी मिलेगा. इसको ऑन करने के लिए आपको एक पासवर्ड भी लगाना होगा. फीचर तीन लेवल पर स्पैम से लड़ने का काम करेगा. सबसे पहले, अगर कोई ठग आपको ऐप पर किसी भी किस्म की फाइल भेजेगा मसलन APK, इमेज या पीडीएफ तो ऐप उसको ओपन ही नहीं होने देगा. माने जो आपने फाइल पर क्लिक कर भी दिया तो भी फाइल ओपन ही नहीं होगी.

 Strict Account Setting
 Strict Account Setting

अंजान नंबर से आने वाले कॉल्स की घंटी भी नहीं बजेगी. बोले तो ऐसे कॉल का कोई नोटिफिकेशन ही नहीं आएगा. ऐसे कॉल आपको ऐप के मिस्ड कॉल में ही नजर आएंगे. तीसरा जो सबसे बढ़िया फीचर है, वह है ब्लॉक करने का. माने जो आपको कोई ठग लगातार मैसेज करेगा तो ऐप खुद से ताड़ लेगा कि कुछ तो गड़बड़ है दया. इसके बाद ऐप ऐसे नंबर को अपने आप ही ब्लॉक कर देगा. इसके साथ में एक बोनस फीचर भी है.

आपकी मर्जी के बिना अब आपको कोई भी किसी भी ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा. पता है-पता है, आप कहोगे कि इसमें से कुछ फीचर तो पहले से ही मौजूद हैं. ठीक बात मगर उनको अलग-अलग जाकर ऑन करना पड़ता है. Strict Account Setting सिर्फ एक बटन दबाते ही सब खुद से ऑन कर देगा. फीचर अभी बीटा वर्जन में है मगर जल्द ही हमारे लिए उपलब्ध होगा.

जैसे ही आ जाए, सबसे पहले परिवार के बड़े-बुजुर्गों के ऐप में इसको ऑन जरूर कर देना. 

वीडियो: दुनियादारी: वेनेजुएला में चीन के निवेश पर खतरा, मादुरो के बाद तेल पर किसका कंट्रोल?

Advertisement

Advertisement

()