The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • whatsapp pin message available for individual and group chat: how to use

WhatsApp चैट का सबसे जरूरी मैसेज आंखों के आगे रखने का जुगाड़ हो गया

वॉट्सऐप ने पिन मैसेज का फीचर नॉर्मल चैट और ग्रुप चैट के लिए लॉन्च कर दिया है. कहने का मतलब अब जरूरी मैसेज को चैट में सबसे ऊपर रखा जा सकेगा. कैसे काम करेगा नया फीचर और कब तक काम करेगा, सब बताते हैं.

Advertisement
WhatsApp has rolled out a new pin message feature, allowing users to highlight important messages in both group and individual chats.
वॉट्सऐप पर मैसेज रहेगा टॉप पर.
pic
सूर्यकांत मिश्रा
13 दिसंबर 2023 (Published: 06:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शांति से रहने नहीं दोगे तुम, परेशान ही करते रहते हो. अब भूल गया तुम्हारा काम तो क्या ताने देते ही रहोगे.

अगर ऐसा कुछ आपके दोस्त आपको कहते हैं या आप अपने दोस्तों को कहते हैं तो अगली बार उनको WhatsApp का नया एक फीचर बता दीजिएगा. इंसटेंट मैसेजिंग ऐप ने साल खत्म होने से ठीक पहले एक काम का फीचर इनेबल किया है. इनेबल इसलिए क्योंकि तकरीबन ऐसा ही फीचर पहले से ऐप में मौजूद था. बस वॉट्सऐप ने हौले से उसको होम स्क्रीन से नॉर्मल चैट और ग्रुप में सरका दिया है.

दरअसल वॉट्सऐप ने पिन मैसेज का फीचर नॉर्मल चैट और ग्रुप चैट के लिए लॉन्च कर दिया है. कहने का मतलब अब जरूरी मैसेज को चैट में सबसे ऊपर रखा जा सकेगा. कैसे काम करेगा नया फीचर और कब तक काम करेगा. सब बताते हैं, मगर पहले जरा इसके बड़े भैया यानी पिन चैट का गुणा-गणित समझते हैं.

क्या है पिन चैट?

गए वो जमाने जब बातचीत के लिए कई सारे संसाधन इस्तेमाल होते थे. आजकल तो सबकुछ वॉट्सऐप पर होता है. दनादन मैसेज आते हैं और यही कई बार दिक्कत देता है. होता ये है कि जब दनादन मैसेज पर मैसेज आते हैं तो कई सारे जरूरी मैसेज नीचू चले जाते हैं. इसी समस्या का माकूल इलाज निकाला ऐप ने और पिन चैट को लॉन्च किया.

अपने मन की तीन जरूरी चैट को पिन कर लीजिए. अब कितने भी मैसेज आते रहें, जरूरी चैट होम स्क्रीन पर एकदम सबसे ऊपर फड़फड़ाती नजर आती है. ऐसा करने के लिए बस उस चैट पर लॉंग प्रेस करना होता है. पिन चैट का ऑप्शन नजर आ जाता है. इसी फीचर को अब चैट में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

चैट आपकी पर्सनल हो या फिर ग्रुप की बातचीत. पिन चैट का फीचर सभी को मिलेगा. कोई जरूरी मैसेज जो आप चाहते हैं कि आपकी निजी चैट या ग्रुप में सबसे ऊपर दिखे तो बस लॉंग प्रेस करने की देर है. मैसेज को 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन के लिए पिन किया जा सकेगा. जब मन करे तब अनपिन भी कर सकते हैं.  

बस क्या, खबर समाप्त. फीचर टेस्ट करने के लिए बिना देर किए इसी खबर को अपने ग्रुप में शेयर करने पिन कर दीजिए.     

वीडियो: क्या है ये प्रॉक्सी सर्वर जिससे बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप चल रहा है?

Advertisement

Advertisement

()