The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • WhatsApp now allows transfer chats simply by scanning a QR code

फोन के ऊपर फोन धरकर होगी Whatsapp चैट ट्रांसफर, पूरी प्रोसेस जान लीजिए

QR कोड से चैट ट्रांसफर करने की घोषणा खुद मेटा के CEO मार्क जुकेरबर्ग ने अपने इंस्टा चैनल के माध्यम से की. मार्क ने पूरी प्रोसेस का एक छोटा सा वीडियो भी साथ में शेयर किया.

Advertisement
This new chat transfer feature bypasses the need for cloud backups by simply scanning a QR code displayed on your old phone with your new device
अब QR कोड से होगी Whatsapp चैट ट्रांसफर. (फोटो: कॉमन प्लेटफॉर्म)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
3 जुलाई 2023 (Updated: 3 जुलाई 2023, 04:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोबाइल फोन बदलते समय या फिर फॉर्मेट करते समय सबसे बड़ी चिंता बैकअप की होती है. जितनी फिक्र कॉन्टैक्ट्स और मैसेजेज के बैकअप की होती है, उतनी ही चिंता वॉट्सऐप के लिए भी होती ही है. ऐसा होना लाजमी है क्योंकि आजकल तकरीबन सारा काम ही वॉट्सऐप पर होता है. वैसे तो वॉट्सऐप बैकअप के कई तरीके हैं लेकिन अब खुद ऐप ने एक बहुत आसान तरीका लॉन्च किया है. एक फोन से दूसरे फोन में वॉट्सऐप रीस्टोर करने का. अच्छी बात ये कि इसके लिए क्लाउड या गूगल ड्राइव पर निर्भर रहने की भी जरूरत नहीं. कैसे होगा, वो सब आपको हम बता देते हैं.

QR कोड आएगा काम

QR कोड से चैट ट्रांसफर करने की घोषणा खुद मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने इंस्टा चैनल के माध्यम से की. मार्क ने पूरी प्रोसेस का एक छोटा सा वीडियो भी साथ में शेयर किया. हालांकि, वॉट्सऐप चैट को फिलहाल के लिए एक जैसे प्लेटफॉर्म पर ही ट्रांसफर किया जा सकेगा. माने कि अभी के लिए सिर्फ एंड्रॉयड से एंड्रॉयड और आईफोन से आईफोन डिवाइस के बीच ही ट्रांसफर संभव होगा. मतलब, अगर आपको क्रॉस प्लेटफॉर्म चैट ट्रांसफर करना है तो क्लाउड बैकअप वाले तरीके से ही करना होगा.

बात करें क्यूआर कोड वाले फीचर की तो अब आपको गूगल ड्राइव या क्लाउड बैकअप पर निर्भर नहीं रहना होगा. वॉट्सऐप के फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, फीचर बीटा डेवलपर्स को रोलआउट हो गया है और जल्द ही आम यूजर्स के उपलब्ध हो जाएगा. इसके लिए आपको अपने नए मोबाइल से पुराने मोबाइल पर QR कोड को स्कैन करना होगा. इतना करते ही ट्रांसफर प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी. मेटा के मुताबिक, चैट पहले की तरह ही पूरे तरीके से ट्रांसफर होगी. मतलब, आपके मैसेज से लेकर, फोटो और वीडियो नए फोन में ट्रांसफर हो जाएंगे.

अच्छी बात ये है कि अगर प्रोसेस के दरमियान कहीं पर झोल हुआ, यानी डेटा कनेक्टिविटी की कोई दिक्कत हुई तो पुराने फोन पर चैट जस की तस बनी रहेगी.     

वीडियो: क्या है ये प्रॉक्सी सर्वर जिससे बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप चल रहा है?

Advertisement

Advertisement

()