The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • whatsapp for tablets feature is finally spotted in its beta version

WhatsApp के जिस फीचर का आपको इंतज़ार था वो समझो आ ही गया

फीचर से जिंदगी और आसान हो जाएगी.

Advertisement
whatsapp for tablets much awaited feature is finally spoted in its beta version
जल्द मिलेगा फीचर (image-pexels)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
30 नवंबर 2022 (Updated: 30 नवंबर 2022, 05:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जिसका मुझे था इंतजार वो घड़ी आ ही गई. सोचा गाना लिखने वाला कहीं कॉपीराइट न मार दे इसलिए थोड़ा वर्ड प्ले कर लिया. मेरे वर्ड प्ले को एक तरफ धरिए क्योंकि उससे ज्यादा दिलचस्प फ़ीचर वॉट्सऐप (WhatsApp) देने जा रहा है. और ये ऐसा फीचर है जिसका आपको मुद्दतों से इंतज़ार था. हम बात कर रहे हैं वॉट्सऐप के टैबलेट (WhatsApp For Tablets) वर्जन की. यूजर्स कब से इसकी डिमांड कर रहे थे और आखिरकार ये फीचर अब मिल ही जाएगा. कैसे मिलेगा और कब, सब बताते हैं.

वॉट्सऐप पर फीचर्स की कोई कमी नहीं है. तकरीबन रोज ही कुछ न कुछ नया आता रहता है. वॉट्सऐप को एक से ज़्यादा डिवाइस पर चलाना कोई मुश्किल काम नहीं है. आप चाहें तो एक स्मार्टफोन के साथ चार दूसरे डिवाइस पर आप एक साथ इसका मजा ले सकते हैं. लेकिन गरारी फंस जाती है टेबलेट पर. मतलब स्मार्टफोन और लैपटॉप पर तो काम मस्त चलता है, मगर टैबलेट के लिए कोई स्टेंडअलोन ऐप नहीं है.

लेकिन अब ये फीचर जल्द मिल सकता है. फीचर को सबसे पहले स्पॉट किया है वॉट्सऐप पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने. इस वेबसाइट ने ऐप के बीटा वर्जन का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें एंड्रॉयड टैबलेट के लिए ऑप्शन नजर आ रहा है. अब भी ये साफ नहीं है कि नया फीचर आइपैड के लिए उपलब्ध होगा या नहीं. टैबलेट के ऐप के इस फीचर को वॉट्सऐप के बीटा वर्जन Android 2.22.25.8 में देखा गया है. उम्मीद है कि फीचर जल्द ही आम यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

इसके साथ ही दूसरे कई फीचर्स जैसे मैसेज योर सेल्फ (Message Yourself) और ग्रुप चैट में मैसेज करने वाले का फोटो आइकन भी आम यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गए हैं. 

अगर आपको ये फीचर वॉट्सऐप पर नजर नहीं आ रहे तो गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर जाकर ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर लीजिए.

वीडियो: बी रियल जिसने इंस्टा को हिला दिया?

Advertisement