The Lallantop
Advertisement

WhatsApp का प्रचार कर रहे आमिर खान, इतनी बड़ी कंपनी को इसकी जरूरत क्यों पड़ी?

WhatsApp ग्लोबल यूजर्स के साथ इंडियन यूजर्स के लिए एक नया मार्केटिंग कैंपेन लेकर आया है. इसकी थीम है Not Even WhatsApp. कंपनी अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसका जमकर प्रचार कर रही है. इंडिया में Aamir Khan इसका हिस्सा हैं.

Advertisement
WhatsApp biggest ever privacy campaign not even WhatsApp with aamir khan
WhatsApp का सबसे बड़ा मार्केटिंग कैंपेन
pic
सूर्यकांत मिश्रा
21 मई 2025 (Published: 09:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

WhatsApp को किसी प्रोडक्ट प्रमोशन, मार्केटिंग कैंपेन की जरूरत है क्या? शायद नहीं क्योंकि यहां उसका यूजर बेस नंबर्स से सारे मीटर फाड़ चुका है. 300 करोड़ से ज्यादा एक्टिव अकाउंट हैं, उसके पास दुनिया भर में. गुलाब के फूल वाली गुड मॉर्निंग से लेकर सरकारी कागज-पत्री वाला कामकाज इसी प्लेटफॉर्म से होता है. ऐसे में अगर मेटा के मालिकाना हक वाला प्लेटफॉर्म ग्लोबली अपना सबसे बड़ा कैंपेन चलाए तो बात करना बनता है. कैंपेन अगर इंडियन लैंग्वेज में हो, आमिर खान जैसे बड़े सितारे इसका हिस्सा हों तो फिर बात करना बनता ही है.

दरअसल WhatsApp ग्लोबल यूजर्स के साथ इंडियन यूजर्स के लिए एक नया मार्केटिंग कैंपेन लेकर आया है. इसकी थीम है Not Even WhatsApp. कंपनी अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसका जमकर प्रचार कर रही है. इंडिया में Aamir Khan इसका हिस्सा हैं.  

Not Even WhatsApp क्या है?

अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि बात यूजर की प्राइवेसी की हो रही है. गाहे-बगाहे ऐप के ऊपर यूजर की प्राइवेसी से समझौता करने के आरोप लगते रहे हैं. कभी खुद मेटा पर तो कभी कई देशों की सरकारों पर यूजर्स के निजी मैसेज पढ़ने का आरोप लगता रहा है. हालांकि मेटा इससे हमेशा से इंकार करता रहा है. उसके मुताबिक वॉट्सऐप की चैट टोटली एन्क्रिप्टेड है.

माने दो यूजर्स के बीच हुई बातचीत उनका अपना मसला है. ऐप इसको नहीं पढ़ता है. वैसे एन्क्रिप्टेड होने का मतलब ये नहीं कि सारी बातचीत गोपनीय है. जरूरत होने पर इतना पता किया जा सकता है कि किसने किसको मैसेज भेजा. मतलब नाम या अकाउंट की जानकारी दी जा सकती है. हां उनके बीच में क्या बातचीत हुई वो गोपनीय है.

चार्जर बॉक्स में चार्जर नहीं, फोन दिया पर सर्विस नहीं, इस कंपनी ने यूजर्स को बहुत 'बेइज्जत' किया!

तमाम दावों के बावजूद यूजर्स के मन में धुकधुकी तो होती है. ऐसे में Not Even WhatsApp जैसा ग्लोबल कैंपेन दिखना कोई बड़ी बात नहीं है. कैंपेन का मकसद ये बताना है कि आपके मैसेज को खुद वॉट्सऐप भी ना देख सकता है और ना पढ़ सकता है. कंपनी ने एक मिनट का एड जारी किया है. इसे दुनिया-जहान की अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया है.

बात भारत की है तो भारतीय किरदारों के साथ थोड़ा इमोशनल टच देते हुए वीडियो जारी किया गया है. वॉयस ओवर के लिए आमिर खान की आवाज इस्तेमाल की गई है. इतना ही नहीं, ऐप ने Not Even WhatsApp के बड़े-बड़े पोस्टर भी दिल्ली समेत देश के 16 राज्यों में लगाए हैं. आमिर खान के वॉयस ओवर की टाइमिंग भी एकदम सही है. उनकी नई फिल्म Sitaare Zameen Par जल्द ही रिलीज होने वाली है. 

रही बात एड की तो जब कंपनी ने इतना खर्चा किया है तो आप भी देख ही लीजिए.

वीडियो: लापता लोगों की तस्वीर भेजकर हो रही साइबर ठगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement