The Lallantop
Advertisement

आप हटे नहीं कि सामने रखा लैपटॉप खुद लॉक हो जाएगा, ये सेटिंग बड़ी काम की है

डॉयनमिक लॉक फीचर आपके बहुत काम आने वाला है. ऐसे काम करता है.

Advertisement
what is dynamic lock in window 11 and how its work
लैपटॉप अपने आप लॉक हो जाएगा. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
15 सितंबर 2022 (Updated: 15 सितंबर 2022, 11:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हमारे एक साथी हैं. विधायक जी बुलाते हैं हम उनको. अक्सर एक बात से परेशान रहते हैं. गाहे बगाहे उनके ट्विटर अकाउंट से बिना मतलब के ट्वीट हो जाते हैं. ये होता है उनके लैपटॉप से. दरअसल वो अक्सर अपना लैपटॉप बिना लॉक किए चले जाते हैं और फिर कांड हो जाता है. हमने उनसे कहा कि भाई जब भी जाएं, तो अपने लैपटॉप में विंडोज + L प्रेस कर दें. ये शॉर्टकट है सिस्टम को लॉक करने का. लेकिन विधायक जी बोले, इसमें मजा नहीं आता.

काश की कोई और तरीका हो, जिससे लैपटॉप अपने आप लॉक हो जाए. हमने कुछ तलाशा और अब विधायक जी मजे से अपना लैपटॉप छोड़कर चले जाते हैं. उनके लैपटॉप से दूर होते ही 30 सेकंड के अंदर उनका लैपटॉप अपने आप लॉक हो जाता है. आपको लगेगा कोई महंगा सा गैजेट वगैरह लगा लिया होगा. अजी ऐसा बिल्कुल नहीं है. हम गए थे माइक्रोसॉफ्ट के पास में और माइक्रोसॉफ्ट ने हमें बताया डायनमिक लॉक (Dynamic Lock) के बारे में. बस कुछ सिम्पल से स्टेप और फिर आपका लैपटॉप अपने से लॉक हो जाएगा.  

कैसे काम करता है डायनमिक लॉक?

आपका लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर बस किसी भी ब्लूटूथ डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, हेडफोन्स, या स्मार्टवाच से कनेक्ट होना चाहिए. इसके बाद चाहिए होगा विंडोज़ 11. एक बात का ख्याल रखिए. आपका लैपटॉप ओपन सोर्स होना चाहिए. बोले तो अगर एडमिन लॉक है, तो बात नहीं बनेगी. इसके बाद, एक तय दूरी से जो बाहर हुए. उधर 30 सेकंड के बाद लैपटॉप अपने आप लॉक.

कैसे सेट होगा लॉक?

# विंडोज़ सेटिंग्स ओपन कीजिए 
# ब्लूटूथ से स्मार्टफोन या कोई दूसरा डिवाइस कनेक्ट कीजिए
# अब अकाउंट सेटिंग्स में जाइए 

डाइनैमिक लॉक

# साइन इन करके डायनमिक लॉक ऑप्शन सेलेक्ट कीजिए 
# Allow Windows to automatically lock your device when you're away माने के विंडोज़ लैपटॉप को ऑटोमैटिक्ली लॉक करने के लिए इनेबल कीजिए.  

बस अब मौज के साथ अपने डिवाइस को बाहर लेकर जाइए. इधर हुए नहीं तीस सेकंड, उधर लैपटॉप पर ताला लग जाएगा. 

वीडियो: गूगल अकाउंट उड़ने पर भी डेटा सेफ रखेगी ये टिप, 5G ला रहा है ढेर सारी नौकरियां?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement