The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • What does 5201314 mean? One of 2025’s most-searched google in 2025

Google Search 2025 में टॉप ट्रेंड में रहे 5201314 का मतलब क्या है

Google Trends में टॉप पर रहा 5201314 दरअसल एक चीनी इंटरनेट स्लैंग है. यह स्लैंग पहले चीन तक सीमित था, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की वजह से यह अब पूरी दुनिया में फैल चुका है.

Advertisement
What does 5201314 mean
5201314 का 123 से कनेक्शन है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
9 दिसंबर 2025 (Published: 11:01 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Google हर साल अपनी ‘Year in Search’ लिस्ट जारी करता है, जिसमें यह बताया जाता है कि साल भर में लोगों ने किन चीज़ों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया.  इसमें ट्रेंडिंग न्यूज, पॉप कल्चर, टेक्नोलॉजी और आम लोगों की दिलचस्पियां शामिल होती हैं. लिस्ट में नए-नए शब्द और ट्रेंड का भी जिक्र होता है. साल 2025 की टॉप सर्च लिस्ट भी आ गई है. इसमें ‘Stampede’ और ‘Mayday’  जैसे शब्द सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं. 2025 में युद्ध, तनाव, सीजफायर और मॉकड्रिल जैसे शब्दों को भी खूब गूगल किया गया है.

लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्प है सात अंकों का नंबर 5201314, जो सबसे ज्यादा खोजा गया है. देखने में भले ये गणित के किसी नंबर जैसा लगे मगर इसका संबद्ध प्यार और भावनाओं से जुड़ा हुआ है. बताते कैसे.

5201314 चीन से आया है

गूगल ट्रेंड में टॉप पर रहा 5201314 दरअसल एक चीनी इंटरनेट स्लैंग है. यह स्लैंग पहले चीन तक सीमित था, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की वजह से यह अब पूरी दुनिया में फैल चुका है. अच्छा है इस बार ट्रेंड फैला नहीं तो कुछ साल पहले... खैर 7 अंकों के इस नंबर का चायनीज में मतलब होता है, मैं तुम्हें पूरी ज़िंदगी प्यार करता/करती हूं. बोले तो डिजिटल वाला प्यार इशक और मोहब्बत.

इस कोड की शुरुआत चीनी इंटरनेट संस्कृति से हुई है. जब 520 को मंदारिन भाषा में बोला जाता है, तो इसकी ध्वनि बहुत हद तक (wǒ ài nǐ)) जैसी लगती है, जिसका मतलब होता है-मैं तुमसे प्यार करता हूं. वहीं 1314 की आवाज (yī shēng yī shì) जैसी होती है, जिसका मतलब है पूरी ज़िंदगी. जब इन दोनों अंकों को गुलुगुलू किया जाता है मतलब जोड़ दिया जाता है तो तो बनता हु 5201314-  माने 'मैं तुम्हें जीवन भर के लिए प्यार करता हूं'

सोशल मीडिया पर पहले यह ट्रेंड चीन में वायरल हुआ फिर दुनिया जहान में. भारत में भी रिलेशनशिप स्टेटस, रील्स और चैट्स में इस नंबर का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है.  क्या हुआ आपको कोई और नंबर याद आ गया क्या. एकदम सही. नंबरों के जरिए मनवा में इमोशन जागे का चलन कोई कोई नया नहीं है. सोशल मीडिया से सालों पहले से भारत में लोग I Love You की जगह 123 लिखते रहे हैं.

खैर अब नया जमाना है तो 123 की जगह 5201314 लिख लीजिए.  

वीडियो: 'सलमान के साथ स्टेज शेयर मत करो' - पवन सिंह को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी!

Advertisement

Advertisement

()