The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • visually impaired man uses upi to pay rapido fare, driver stuns

नेत्रहीन व्यक्ति ने UPI से किया रैपिडो का पेमेंट, ये कौन सी तकनीक का कमाल है?

पिछले कुछ दिनों से इंस्टा पर रील खूब वायरल है. इस रील में एक नेत्रहीन व्यक्ति अपने मोबाइल से रैपिडो वाले भईया को ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं. वीडियो का लब्बोलुबाव ये है कि रैपिडो वाले भईया शॉक्ड और पेमेंट करने वाले भईया रॉक्ड. लेकिन ये हो कैसे रहा है.

Advertisement
visually impaired man uses upi to pay rapido fare, driver stuns
स्मार्टफोन वाकई स्मार्ट काम कर रहे
pic
सूर्यकांत मिश्रा
17 नवंबर 2025 (Updated: 17 नवंबर 2025, 05:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले कुछ दिनों से इंस्टा पर रील खूब वायरल है. इस रील में एक नेत्रहीन व्यक्ति अपने मोबाइल से रैपिडो वाले भईया को ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं. वीडियो का लब्बोलुबाव ये है कि रैपिडो वाले भईया शॉक्ड और पेमेंट करने वाले भईया रॉक्ड. भैया को एकदम से अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कोई नेत्रहीन व्यक्ति मोबाइल से UPI पेमेंट कैसे कर सकता है. खैर, भईया जरूर हैरान हैं मगर हम नहीं. बल्कि हम तो खुश हैं कि तकनीक का इस्तेमाल एकदम सही तरीके से हो रहा है. स्मार्टफोन वाकई स्मार्ट काम कर रहे. अब ये सब कैसे हो रहा वो भी जान लीजिए.  

TalkBack का कमाल है

स्मार्टफोन सिर्फ उन लोगों के इस्तेमाल के लिए थोड़े ना बना हैं जो देख सकते हैं. स्मार्टफोन को इस तरीके से बनाया गया है कि 'दृष्टिहीन' लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बस फोन में TalkBack फीचर को इनेबल करना होता है. फोन के दोनों वॉल्यूम बटन को थोड़े देर प्रेस करके रखेंगे तो फीचर ऑन हो जाएगा. इतना भी नहीं करना तो “Hey Google” “Turn on TalkBack” बोलने से भी फीचर ऑन हो जाता है. फीचर ऑन किया, अब बताते ये क्या-क्या कर सकता है.

TalkBack
TalkBack
सब बोलकर बता देगा

TalkBack फीचर स्क्रीन पर होने वाली हर हलचल को बोलकर बताता है. माने जहां उंगली रखी वहां क्या है वो बोलकर बताएगा. अब जैसे पेमेंट की बात है तो मानो क्यूआर कोड स्कैन पर टैप किया तो वो बोलेगा. चेक बैलेंस पर उंगली रखी तो वो भी बोलेगा. एक बार उंगली रखने पर फीचर के बारे में बोलेगा तो दो बार प्रेस करने पर उस फीचर को ऑन कर देगा.  

TalkBack
TalkBack

इतना ही नहीं, यूजर अपने हिसाब से भी फीचर सेट भी कर सकते हैं. माने स्क्रीन पर राइट की तरफ उंगली फिराएंगे तो क्या होगा और लेफ्ट की तरफ क्या. इसे gestures कंट्रोल कहते हैं. पता है, अभी आपके मन में सवाल होगा कि बोलकर बताने से तो पासवर्ड भी बता देगा होगा. एकदम लेकिन ये फीचर ऑन और ऑफ किया जा सकता है. माने कौन सी जानकारी बोलकर बतानी है और कौन सी नहीं. उसका फुल कंट्रोल यूजर के पास होता है. रही बात कीपैड वाले फोन की तो उसमें ब्रेल लिपी में भी लिखा होता है.  

वैसे वीडियो वाले भईया TalkBack फीचर का इस्तेमाल किये और पेमेंट किया. सुंदर. 

वीडियो: लालू यादव की बेटी ने जिस रमीज़ खान के चलते राजनीति छोड़ी उसपर हत्या का आरोप? जानिए पूरी कहानी...

Advertisement

Advertisement

()