The Lallantop
Advertisement

साल 2025 में आ रहे ये सबसे धाकड़ स्मार्टफोन, iPhone 17 बनेगा सबके लिए खतरा?

2025 आ चुका है और नए स्मार्टफोन लॉन्च (upcoming smartphone of 2025) होने की तैयारी हो चुकी है. Samsung Galaxy S25 Ultra से कहानी शुरू होगी जो iPhone 17 Air से होते हुए Vivo X 300 पर खत्म होगी.

Advertisement
upcoming smartphone of 2025: galaxy s25 ultra, pixel 10, iphone 17 air, vivo x300
2025 में आने वाले स्मार्टफोन (तस्वीर साभार: एक्स)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
13 जनवरी 2025 (Published: 04:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल बदला तारीख बदली और बदला स्मार्टफोन कंपनियों का कैलेंडर. 2025 आ चुका है और नए स्मार्टफोन लॉन्च होने की तैयारी  (upcoming smartphone of 2025) हो चुकी है. Oneplus अपने पोर्टफोलियो में 'प्लस' करेगा तो Samsung भी संग-संग चलेगा. Vivo भी अनफोल्ड होगा तो पिक्सल (a)bcd खेलेगा. नाराज मत होइए, क्योंकि हमने iPhone को छोड़ा नहीं है. वो भी हल्का होने वाला है. कहने का मतलब साल 2025 में भी जमकर स्मार्टफोन बाजार में आने वाले हैं. जनवरी से दिसंबर तक लाइन लगी रहेगी. जो आपसे इतना इंतज़ार हो सकता है तो कौनऊ बात नहीं, वरना हमारी लिस्ट पर नजर डाल लीजिए.

Samsung Galaxy S25 Ultra

साउथ कोरियन दिग्गज अपनी ‘परंपरा. प्रतिष्ठा और अनुशासन’ कायम रखते हुए गैलेक्सी सीरीज को लॉन्च करेगी. 22 जनवरी को Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज से पर्दा उठाएगी. गैलेक्सी सीरीज ने पिछले कुछ सालों में जैसा भौकाल बनाया है, उस हिसाब से इस बार भी यूजर्स को खूब उम्मीदें रहेंगी. गैलेक्सी सीरीज के फोन अपने कैमरा से लेकर ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं, मगर इस बार फोकस AI पर ज्यादा रहेगा. इसकी वजह पिछले साल का S24 अल्ट्रा है.

साल का सबसे बेहतरीन फोन जिसकी तारीफ टेक एक्सपर्ट से लेकर यूजर्स ने बराबर की. जहां दूसरे एंड्रॉयड फोन AI के नाम पर कुछ खास नहीं ऑफर कर सके, वहीं सैमसंग का AI वाकई काम करता दिखा. रही बात Apple Intelligence की तो रहने ही देते हैं. बुरा लग जाएगा. स्मार्टफोन सीरीज में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलेगा तो टाइटेनियम फ्रेम भी आ सकता है. खबरों के मुताबिक कंपनी S25 का एक स्लिम मॉडल भी लॉन्च कर सकती है. बात करें कीमत की तो 1 लाख 25 हजार से कम तो कुछ नहीं रहने वाला.

Vivo X Fold 4 Pro

ये फोन भले हर किसी के काम का नहीं हो, मगर तकनीक के स्तर पर इसका कोई मुकाबला नहीं. कंपनी ने जब पिछले साल Vivo X Fold 3 Pro को भारतीय बाजार में अनफोल्ड किया था तो फोल्ड फ़ोन्स को अलग परिभाषा मिली. बहुतेरे फोल्ड मार्केट में आते हैं, मगर आज भी ऐसे लगते हैं मानो दो फोन कब्जा लगाकर चिपका दिए हों. मगर इस फोल्ड में ऐसा नहीं लगता. बीच वाली क्रीज खोजने पर भी नहीं मिलती. जो आप एक साथ कई ऐप्स इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फोल्ड से अच्छा कुछ नहीं.

ये भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro रिव्यू: दिन में 100 बार फोल्ड-अनफोल्ड की क्षमता, लेकिन बाकी फीचर्स में कितना दम है?

फोल्ड फ़ोन्स में कैमरा हमेशा ओके-ओके होता है, मगर X Fold 3 Pro ने इस धारणा को बदला. स्पेशली पोर्ट्रेट शॉट्स में. हालांकि फोन डेढ़ लाख से ऊपर का है मगर पैसा वसूल है. इसलिए इसके 2025 वाले मॉडल से उम्मीदें बढ़ गई हैं.

Google Pixel 10

दुनिया को स्मार्टफोन कैमरे से फोटो का जादू दिखाने वाला डिवाइस. स्टॉक एंड्रॉयड क्या होता है वो बताने वाला डिवाइस. पिक्सल फोन के चाहने वाले खूब हैं, मगर पिछले कुछ मॉडल्स से इनको गर्मी चढ़ी हुई थी. मतलब पिक्सल फोन कुछ ज्यादा ही गर्म हो रहे थे. लेकिन पिछले साल आई सीरीज 9 ने इसको ठंडा किया. नेटवर्क से जुड़ी दिक्कत पर भी काफी हद तक काबू पा लिया गया है. इसका असर कंपनी की बिक्री पर भी दिख रहा है. इंडिया में कंपनी का शेयर 1 फीसदी से 5 हो गया है. बाकी कुछ बताने की जरूरत नहीं क्योंकि गूगल का फोन है. कंपनी 7 साल का अपडेट भी दे रही है. अब तो पिक्सल ऑफलाइन भी उपलब्ध है और सर्विस सेंटर का भी जुगाड़ है. बस कंपनी सीरीज 10 के साथ कीमत पर थोड़ा काम कर दे तो मौज आ जाए.

iPhone 17 सीरीज

सितंबर का महीना इस बार एप्पल के लिए खास होगा. आइफोन 16 सीरीज को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जैसी कंपनी को उम्मीद थी. कैमरा बटन, टेक एक्सपर्ट से लेकर यूज़र्स को एकदम ही पसंद नहीं आया. रही-सही कसर Apple intelligence ने पूरी कर दी. मुआ UPSC का एग्जाम हो रहा, क्लियर ही नहीं हो रहा. 'वादा तेरा वादा' चल रिया है. ऐसे में 17 सीरीज कंपनी के लिए बहुत जरूरी हो गई है. खबरों के मुताबिक कंपनी iPhone 17 Air भी मार्केट में उतार सकती है. इससे जुड़ी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइफोन 17 कइयों के लिए खतरा हो सकता है.

Vivo X 300

कुछ महीने पहले तक अगर कोई मुझसे कहता कि आइफोन को वीडियो क्वालिटी में मात दी जा सकती है तो मैं बस हंस देता. फोटो के मामले में भले सैमसंग फ्लैगशिप, पिक्सल और वीवो के दूसरे फोन ऐसा कर पाते हैं. मगर वीडियो में अभी तलक आईफोन का ही जलवा था. यूट्यूब पर वीडियो बनाना हो या फिर इंस्टा पर रील, सब को आईफोन मांगता. पूरी की पूरी फिल्म इसी पर शूट हो रही है. मगर अब मुकाबले का फोन आ गया है. Vivo X 200 सीरीज फोटो में तो कमाल कर ही रही है, वीडियो में भी जबरदस्त है. पिछले महीने मार्केट में आए इस डिवाइस ने हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है. हर कोई तारीफ करता है. ऐसे में X 300 से उम्मीद तीन गुना बढ़ गई. हालांकि ब्रांड वैल्यू से लेकर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस पर अभी Vivo को बहुत काम करना है, मगर शुरुआत तो हो ही गई है.

वैसे लिस्ट तो बहुत बड़ी है, मसलन सैमसंग की फोल्ड सीरीज से लेकर शाओमी 15 अल्ट्रा तक. फिलहाल के लिए इतना ही.

वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement