इस महीने सिर्फ iPhone 16 नहीं ये स्मार्टफोन भी लॉन्च हो रहे, कीमत और फीचर्स दोनों में जबर हैं!
आज बात उन स्मार्टफोन की जिनका iPhone से इतर भौकाल टाइट रहने वाला है. बात होगी Samsung Galaxy S24 FE की तो Vivo T3 Ultra के बारे में भी जानेंगे. Motorola Razr 50 और Tecno Phantom V Fold 2 को भी अनफोल्ड करेंगे.
वैसे तो साल के इस महीने का नाम सितंबर है मगर टेक की दुनिया में इसे 'Techtember’ कहते हैं. कारण इस महीने में आमतौर पर भतेरे फोन लॉन्च होते हैं और ई-कॉमर्स कंपनियों की साल की सबसे बड़ी सेल भी आती है. इस साल भी ऐसा ही होने वाला है. मोटा-माटी 15 स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देंगे. वैसे तो ये महीना iPhone के नए मॉडल के लिए जाना जाता है. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि बाकी फोन कुछ खास नहीं होंगे. iPhone 16 आने वाले 9 सितंबर को लॉन्च होगा. उसकी बात हमने कर ली.
इसलिए आज बात उन स्मार्टफोन्स की करेंगे जिनका iPhone से इतर भौकाल टाइट रहने वाला है. बात होगी Samsung Galaxy S24 FE की तो Vivo T3 Ultra के बारे में भी जानेंगे. Motorola Razr 50 और Tecno Phantom V Fold 2 को भी अनफोल्ड करेंगे.
Samsung Galaxy S24 FEसाउथ कोरियन दिग्गज का फेन एडिशन स्मार्टफोन. कंपनी के फ़्लैगशिप और मिडरेंज फोन के बीच का वो फोन जिसके अपने चाहने वाले हैं. Galaxy S24 FE को UV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. स्मार्टफोन में 6.7 इंच डिस्प्ले मिल सकता है. 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है. Galaxy S24 FE के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. स्मार्टफोन को पांच कलर्स में लाया जा सकता है. हालांकि, कीमत को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मगर इसकी संभावित कीमत 60 हजार के अल्ले-पल्ले हो सकती है.
Motorola Razr 50कंपनी ने इसी साल जुलाई में फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 50 Ultra को लॉन्च किया था. इसके साथ ही फ्लिप स्मार्टफोन Motorola razr 50 की चर्चा भी होने लगी थी. मोटोरोला इसे 9 सितंबर को लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसमें 3.6 इंच की एक्सटर्नल डिस्प्ले दी है. वहीं 6.9 इंच का POLED इनर डिस्प्ले देखने को मिलेगा. 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप और 4200mAh की बैटरी मिलेगी जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Vivo T3 Ultraअपने कैमरा फोन और स्लिम डिजाइन लैंग्वेज के लिए पहचाने जाने वाली Vivo सितंबर में Vivo T3 Ultra को बाजार में उतारेगी. फोन Geekbench पर लिस्ट हुआ है. फोन में MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट मिल सकता है. 50 मेगापिक्सल का मेन शूटर मिलेगा तो FunTouch ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एंड्रॉयड 14 भी मिलेगा. धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को IP68 रेटिंग भी मिल सकती है.
Tecno Phantom V Fold 2Tecno Phantom V Fold का अगला मॉडल जो इसी महीने में लॉन्च हो सकता है. भारत में इसकी कीमत 75,000 से 80,000 रुपये के बीच में हो सकती है. फोन में 7.85 इंच की इंटरनल स्क्रीन और 6.42 इंच का कवर डिस्प्ले होने की उम्मीद है. 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: CAMON 30 5G: डिजाइन तो DSLR वाला है, लेकिन खिचक-खिचक कैसी करता है?
वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?