The Lallantop
Advertisement

Trump Mobile's T1 phone: 42913 रुपये में लॉन्च हुआ Donald Trump का स्मार्टफोन , 100 देश में कॉलिंग फ्री!

ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन (Trump Organization) ने T1 नाम से एक 5G स्मार्टफोन (Trump Mobile) पेश किया है, जिसकी कीमत 499 अमेरिकी डॉलर (42,913 रुपये) है. यह पूरी तरह से मेड इन अमेरिका फोन होगा. 100 डॉलर में इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से pre-order किया जा सकता है.

Advertisement
The Trump family on Monday said it is starting a new mobile phone service.
Trump Mobile's T1 phone
pic
सूर्यकांत मिश्रा
17 जून 2025 (Published: 10:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आजकल क्या कर रहे हैं. मतलब दो देशों के बीच तथाकथित मध्यस्थता करवाने और Elon Musk से झगड़ा-झगड़ा खेलने के अलावा मिस्टर ट्रम्प क्या कर रहे हैं. जवाब है स्मार्टफोन ब्रांड और नेटवर्क सर्विस लॉन्च कर रहे हैं. आप एकदम सही पढ़े हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति की कंपनी ट्रम्प ऑर्गेनाइज़ेशन ने ट्रम्प मोबाइल (Trump Mobile) नाम से एक नया स्मार्टफोन ब्रांड और नेटवर्क सर्विस लॉन्च की है. लॉन्च के मौके पर राष्ट्रपति के बेटे एरिक ने कहा कि नया वेंचर सिर्फ अमेरिका में बने फोन ही बेचेगा.

ट्रम्प ऑर्गेनाइज़ेशन (Trump Organization) ने T1 नाम से एक 5G स्मार्टफोन भी पेश किया, जिसकी कीमत 499 अमेरिकी डॉलर (42,913 रुपये) है. यह  पूरी तरह से मेड इन अमेरिका फोन होगा. 100 डॉलर (8600 रुपये)में इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से pre-order किया जा सकता है. बाकी डिटेल्स भी जान लीजिए.

स्मार्टफोन और मोबाइल नेटवर्क सर्विस

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का परिवार पहले से ही रियल एस्टेट, लग्जरी होटलों और गोल्फ रिसा‌र्ट्स के बिजनेस में है. हाल के वर्षों में उन्होंने डिजिटल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी जैसे नए क्षेत्रों में इंट्री की है. ऐसे में स्मार्टफोन बिजनेस और मोबाइल नेटवर्क लॉन्च करना हैरानी भरा नहीं है. स्मार्टफोन के साथ '47 Plan' नाम से  मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया गया, जिसकी कीमत 47.45 अमेरिकी डॉलर (लगभग 3,950 रुपये) है. इसमें 100 देशों में अनलिमिटेड कॉलिंग करने का प्रबंध है. इसके साथ 20 GB हाई स्पीड डेटा भी मिलेगा.

ट्रम्प मोबाइल
ट्रम्प मोबाइल

ट्रम्प की टेलीकॉम कंपनी मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर के रूप में काम करेगी. मतलब वो कोई टॉवर वगैरह नहीं लगाने वाली बल्कि मोबाइल नेटवर्क के लिए 3 वायरलेस सर्विस प्रोवाइडर्स से साझेदारी करने वाली है. प्रोडक्ट लॉन्च के मौके पर जूनियर ट्रम्प ने बताया कि उनकी कंपनी अमेरिका में 250 सीटों वाला कस्टमर सर्विस सेंटर भी शुरू करेगी.

बात करें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है. 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलने वाला है. ट्रिपल कैमरा असेंबली मिलेगी जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन शूटर मिलेगा. सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिलने वाला है. T1 एंड्रॉयड 15 पर रन करने वाला है. चार्जिंग के लिए 5000 mAh बैटरी मिलेगी.  

सर्विस और डिवाइस कुछ महीनों में उपलब्ध होंगे. ऐसे में एक सवाल उठना लाजमी है. क्या  ट्रम्प एप्पल को टक्कर देने वाले हैं. हाल ही में ट्रम्प ने एप्पल को धमकी दी थी कि अगर आईफोन भारत में बनाए गए तो 25% टैरिफ लगेगा. बावजूद इसके टिम कुक की कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रही है.

वीडियो: दुनियादारी: ईरान-इज़रायल सैन्य संघर्ष में अब तक क्या-क्या हुआ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement