The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • TRAI and DoT to roll out CNAP (Calling Name Presentation) by default in week only

कॉल आने पर दिखेगा कॉलर का असली नाम भले नंबर सेव हो या नहीं, सरकार ने कर ही दी व्यवस्था

दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलिकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि अगले एक हफ्ते के अंदर कम से कम एक सर्किल में CNAP (Calling Name Presentation) को स्टार्ट करें. इस सुविधा के लागू होते ही फोन उठाने से पहले ही आपको पता होगा कि कॉल कौन कर रहा है.

Advertisement
TRAI and DoT to roll out CNAP (Calling Name Presentation) by default
कॉल करने वाले का असली नाम स्क्रीन पर दिखेगा
pic
सूर्यकांत मिश्रा
29 अक्तूबर 2025 (Published: 08:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आए और नंबर के साथ कॉल करने वाले का असली नाम भी स्क्रीन पर आ जाए तो कितना बढ़िया हो. इतना पढ़कर आपको पक्का याद आ रहा होगा कि ऐसा कुछ होने वाला तो था. कहीं पढ़ा तो था. अजी हमने ही बताया था कि DoT (Department of Telecommunications) मोबाइल में CNAP (Calling Name Presentation) पर काम कर रहा है. अब इसके ऊपर नया अपडेट आया है. अगले एक हफ्ते के भीतर अनजान नंबर का नाम भी स्क्रीन पर फड़फड़ाता नजर आएगा.

दरअसल दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि अगले एक हफ्ते के अंदर कम से कम एक सर्किल में CNAP (Calling Name Presentation) को स्टार्ट करें. इस सुविधा के लागू होते ही फोन उठाने से पहले ही आपको पता होगा कि कॉल कौन कर रहा है.

कॉलर का नाम स्क्रीन पर नमूदार होगा

इस सुविधा के लागू होते ही फोन उठाने से पहले ही आपको पता होगा कि कॉल कौन कर रहा है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि क्या ये फीचर स्पैम और फर्जी नंबर भी बताएगा या सिर्फ नाम. पहले फेज में 4G और 5G नेटवर्क पर CNAP चालू होगी. इसके बाद इसे 2G नेटवर्क में भी इनेबल किया जाएगा. अगले एक हफ्ते में कम से कम एक सर्किल में टेलिकॉम कंपनियों को इस फीचर को स्टार्ट करना होगा.

CAF से होगा CNAP

CNAP फीचर इनेबल करने के लिए टेलिकॉम कंपनियों को Customer Application Form (CAF) के डेटा बेस का सहारा लेना होगा. CAF से मतलब उस फॉर्म से है जो ग्राहक को नई सिम लेते समय टेलिकॉम कंपनियों को देना होता है. इसमें यूजर की तमाम असली जानकारी होती है. जैसे नाम, जन्म की तारीख, स्थाई पता, वगैरा-वगैरा. आजकल (CAF) के लिए आधार कार्ड वाला अंगूठा लगवाया जाता है.

Telecom Regulatory Authority of India (Trai) ने जनवरी 2024 में इस फीचर को लाने की बात कही थी. तभी से देश की सभी टेलिकॉम कंपनियां  Vodafone Idea, Bharti Airtel, और Reliance Jio इनको सिस्टम में फिट करने की तैयारी कर रही हैं. टेलिकॉम कंपनियों ने इस फीचर को इनेबल करने के लिए HP, Dell, Ericsson, और Nokia जैसी टेक कंपनियों से हाथ मिलाया है.

वैसे तो दूरसंचार विभाग ने इस फीचर को स्टार्ट करने के लिए कह दिया है मगर अभी भी कई सवाल के जवाब मिलना बाकी हैं. जैसे कि टेलिकॉम कंपनियां आपस में डेटा कैसे साझा करेंगी. मतलब cross-network caller name display कैसे होगा या फिर सिर्फ अपने-अपने नेटवर्क पर ही गेम होगा.

खैर जो भी हो. फुल स्केल पर CNAP आने के बाद थर्ड पार्टी ऐप्स पर निर्भरता कम तो हो ही जाएगी.  

वीडियो: राजस्थान फ्रॉड केस: सरकारी अफसर ने पत्नी को दिलाई फेक नौकरी, 5 साल बिना जॉब के कमाएं 37.54 लाख

Advertisement

Advertisement

()