Thomson OATHPRO Series: ये स्मार्ट टीवी लगा डाला तो लाइफ झिंगालाला या बजट उजाड़ डाला?
स्मार्ट टीवी के बाजार में इतने ऑप्शन हो गए हैं कि कई बार बड़ी उलझन हो जाती है. पुरानी कंपनियों से लेकर नए खिलाड़ी भी मैदान में हैं. लेकिन आपके लिए कौन सा ठीक रहेगा, शायद इस बात का जवाब एक टीवी मार्केट का एक पुराना खिलाड़ी हो सकता है. कभी बैक एंड का एक्सपर्ट रहा ये ब्रांड आजकल फ्रन्ट फुट पर खेल रहा है.

आज के जमाने में टीवी खरीदना कोई मुश्किल काम नहीं है. ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरीके से कुछ ही देर में स्मार्ट टीवी, एंड्रॉयड टीवी या गूगल टीवी घर पर आ जाता है. बजट की भी कोई दिक्कत नहीं है. 10 हजार से लेकर 10 लाख तक कई ऑप्शन बाजार में हैं. लेकिन शायद यही मुसीबत भी बन रही है, मन का टीवी खरीदने में. इतने ऑप्शन हो गए हैं कि कई बार बड़ी उलझन हो जाती है. पुरानी कंपनियों से लेकर नए खिलाड़ी भी मैदान में हैं. स्मार्टफोन कंपनियां भी कोई पीछे नहीं टीवी बनाने में. मगर बात वही, कौन सा खरीदें.
शायद इस बात का जवाब एक टीवी मार्केट का एक पुराना खिलाड़ी हो सकता है. कभी बैक एंड का एक्सपर्ट रहा ये ब्रांड आजकल फ्रन्ट फुट पर खेल रहा है. हम बात कर रहे हैं Thomson टीवी की. हमने Thomson OATHPRO Series को इस्तेमाल करके देखा. बताते क्या मिला.
Thomson OATHPRO Seriesअगर तकनीक की दुनिया से आपका थोड़ा बहुत भी राब्ता है तो थॉमसन का नाम कभी ना कभी सुना होगा. फिर भी परिचय की रवायत पूरा करते हुए बता देते हैं कि ये एक फ्रेंच ब्रांड है जो पिछले 130 साल से मार्केट में है. कंपनी टीवी से लेकर प्रोजेक्टर समेत कई प्रोडक्ट बनाती है. बात करें OATHPRO Series की तो ये एक स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी है जो Dolby Digital Plus & DTS TruSurround जैसे फीचर्स के साथ आता है.
# डिस्प्ले: OATHPRO Series का स्मार्ट टीवी Ultra HD (4K) 3840 x 2160 Pixels रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसकी वजह से OTT प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित होने वाले कम रिजोल्यूशन के प्रोग्राम्स को भी क्लीयर वीजन के साथ देख सकते हैं. स्क्रीन पर तीन प्रमुख रंगों रेड, ग्रीन और ब्लू का संयोजन एकदम सटीक दिखता है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि टीवी में जो आप करोड़ों रंगों को स्क्रीन पर देखते हैं तो वो इन तीन रंगों के संयोजन का कमाल होता है.

60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले 4K HDR 10, MEMC 60 Hz, 10 Bit Display जैसे फीचर्स भी अपने अंदर समेटे हुए है. इसकी वजह से ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान भी खूब मौज आती है.
# साउंड: टीवी 30 W का साउंड आउटपुट जनरेट करता है जो नॉर्मल प्रोग्राम, मसलन न्यूज देखते समय तो ठीक लगता है, मगर कोई तगड़ी VFX वाली फिल्म या बढ़िया बैक ग्राउन्ड स्कोर वाली वेब सीरीज देखते समय मजा नहीं देता. बोले तो एक साउंड बार की कमी लगती है.
# ऑपरेटिंग सिस्टम: टीवी एंड्रॉयड 10 के साथ आता है और सारे काम के ऐप्स Netflix, Amazon Prime Video, Youtube और JioHotstar मिल जाते हैं. स्मार्ट रिमोट के ऐप्स के बटन भी लगा है तो जरूरी ऐप्स के एक्सेस में कोई दिक्कत नहीं आती है. स्मार्ट टीवी है तो Auto Power off, वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर मिल ही जाते हैं.

# टीवी में दम और दाम: बात करें दाम की तो थॉमसन टीवी आपके बजट में आसानी से फिट आ जाएगा. कंपनी का 43 इंच का स्मार्ट टीवी 15 हजार से कम में उपलब्ध है तो 55 इंच का बड़ा टीवी 29 हजार के अल्ले-पल्ले मिल जाएगा. टीवी अपने दाम के हिसाब से पूरा दम दिखाता है.
# वारंटी और सर्विस: सारी बातें एक तरफ मगर सर्विस का क्या? ये सवाल इसलिए भी मौजू है क्योंकि कई सारी स्मार्ट टीवी कंपनियां बढ़िया प्रोडक्ट तो ऑफर करती है मगर सर्विस के समय हाथ खड़े कर देती हैं. मगर थॉमसन के केस में ऐसा नहीं है क्योंकि भारत में इसके प्रोडक्शन और सर्विस का जिम्मा साल 2018 से Super Plastronics Private Limited के पास है जो थॉमसन समेत Kodak और Bosch जैसे कई ब्रांड का कामकाज देखती है. मतलब सर्विस की चिंता नक्को.
बाकी जैसा हम हमेशा कहते हैं. पैसा आपका, जरूरत आपकी. अपने हिसाब से प्रोडक्ट लीजिए. पड़ोसी के हिसाब से नहीं.
वीडियो: सेहत अड्डा 3.0: क्यों ब्रश करने के तुरंत बाद माउथवॉश इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?