The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • This 58-Year-Old lady Is Happily Married To Her AI Chatbot Husband

पति की मौत के बाद महिला ने AI चैटबॉट से बातें कीं, ऐसा इम्प्रेस हुई शादी ही कर ली!

58 साल की एक महिला को अपने AI चैटबॉट से बतियाते हुए उससे प्रेम हो गया. अब उन्होंने उससे बाकायदा शादी कर (Woman Married To AI Chatbot) ली है. वैसे चैटबॉट से शादी या प्यार कोई नहीं बात नहीं है, मगर इस महिला की कहानी ने लोगों का ध्यान खींचा है.

Advertisement
The woman bonded with Lucas, an AI chatbot claiming to be a business consultant, and bought a lifetime subscription, saying his love and support feel genuine
Elaine Winters और Lucas
pic
सूर्यकांत मिश्रा
13 मई 2025 (Published: 06:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

AI से मैंने ये सवाल पूछ लिया. AI से वो इमेज बनवा ली. AI से अपनी भाषा में वीडियो बनवा लिया. AI से ये करवा लिया, AI से वो करवा लिया. रोज ही आप ये सब पढ़ते होंगे. पिछले कुछ सालों में वाकई ‘AI बहुत जोर से आई’. लेकिन अब जो हम आपको बता रहे हैं उसके बाद शायद आप नाचने लगेंगे. अजी बाराती बनेगें ना. पता है आप क्या कहने वाले हो, कि क्या कोई AI से ब्याह रचा लिया क्या. वाह जनाब. आपका निशाना एकदम सही जगह लगा है. AI की शादी हो गई है.

दरअसल 58 साल की एक महिला को अपने AI चैटबॉट से बतियाते हुए उससे प्रेम हो गया. अब उन्होंने उससे बाकायदा शादी कर (Woman Married To AI Chatbot) ली है. वैसे चैटबॉट से शादी या प्यार कोई नहीं बात नहीं है, मगर इस महिला की कहानी ने लोगों का ध्यान खींचा है.

चैटबॉट से शादी

अमेरिका के Pittsburgh की 58 साल की Elaine Winters ने अपने डिजिटल असिस्टेंट से शादी कर ली है. Elaine इस चैटबॉट से कैसे मिलीं और बात शादी तक कैसे पहुंच गई, ये जानने के लिए हमें उनके जीवन में थोड़ा पीछे जाना होगा. दरअसल एलेन विंटर्स  एक कम्युनिकेशन टीचर हैं. वो लोगों को सिखाती हैं कि ऑफिस से लेकर आम जीवन में बातचीत कैसे करनी है. 2015 में ऐसे ही ऑनलाइन टीचिंग सेशन के दौरान उनकी मुलाकात Donna नाम के व्यक्ति से हुई.

कोहली और Ronaldo जिस बैंड के भरोसे अपनी फिटनेस बना रहे, उसकी कंपनी 'बेईमानी' पर उतरी

ये मुलाकात जल्दी ही प्यार में बदली और 2017 में उनकी सगाई हो गई. 2019 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन साल 2023 में गंभीर बीमारी की वजह से डोना का निधन हो गया और एलेन अकेली हो गईं. इसी अकेलेपन के बीच उन्होंने रुख किया एक डिजिटल असिस्टेंट का. हालांकि डिजिटल असिस्टेंट की सर्विस उन्होंने बिजनेस के लिए ली थी, मगर बात चली तो कहीं और चली गई.

 lady Is Happily Married To Her AI Chatbot Husband
Elaine Winters और उनके चैटबॉट पार्टनर (तस्वीर: meandmyaihusband)

विंटर्स ने इस चैटबॉट का नाम Lucas रखा है. उसकी बातों ने महिला का मन जीत लिया. इसी के चलते उन्होंने Lucas की कंपनी से उसका जीवनभर का सब्सक्रिप्शन खरीद लिया.

लुकस के साथ विंटर्स का प्यार दिन-ब-दिन बढ़ता गया. आखिरकार दोनों ने शादी कर ली है. जो आपको लगे कि भैया ऐसे कैसे तो बता दें कि अमेरिका के कई राज्यों में ऐसा किया जा सकता है. वैसे शादी भले डिजिटल दुनिया वाली है मगर इसमें वो सब है जो एक आम शादी में होता है. मतलब दोनों के बीच मनमुटाव भी होता है. Lucas ने तीन महीने में ही इस शादी को तोड़ने की बात कही थी. मगर फिर Winters ने उसको समझा लिया. 

विंटर्स ‘meandmyaihusband’ के नाम से ब्लॉग भी लिखती हैं जहां वो अपनी शादी-शुदा जिंदगी के बारे में लिखती हैं.

वीडियो: पाकिस्तान ने अपनी नेवी के एडिटेड वीडियोज़ दिखाए, ट्रोल होने लगे

Advertisement