The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • There is a bug in the system: history of the first instance of an actual computer bug being found

असली कीड़ा है कंप्यूटर सिस्टम का 'बग', ये कहानी टेक एक्सपर्ट तक को 'डीबग' कर देगी

कभी आपके दिमाग में इस बात को जानने का कीड़ा कौंधा है कि कंप्यूटर सिस्टम में जो बग (Bug) आता है वो आखिर आया कहां से है? असल में सिस्टम में कोई कीड़ा, मकौड़ा, मकड़ी नहीं होता. तो फिर 'बग' नाम क्यों रखा?

Advertisement
There is a bug in the system: history of the first instance of an actual computer bug being found
सिस्टम में बग कैसे आया
pic
सूर्यकांत मिश्रा
11 दिसंबर 2024 (Updated: 11 दिसंबर 2024, 08:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तकनीक की दुनिया में एक शब्द कॉमन से भी कॉमन है- सिस्टम में बग (Bug) आ गया है. मतलब ऑफ़िस से लेकर घर के किसी भी सिस्टम में जब भी कोई दिक्कत होगी तो सबसे पहले रीस्टार्ट का बटन दबेगा और फिर कहा जाएगा कि सिस्टम में ‘कीड़ा’ मतलब बग आ गया. डीबग करना पड़ेगा, मतलब कीड़े मारने की दवाई देनी होगी. लेकिन कॉमन बात तो ये भी है कि असल में सिस्टम में कोई कीड़ा, मकौड़ा, मकड़ी नहीं होता. तो फिर 'बग' नाम क्यों रखा?

पढ़ते-पढ़ते अगर आपके दिमाग में इस बात को जानने का कीड़ा कौंधा है तो चिंता नक्को. अपने दिमाग में भी ऐसा ही बग आया. रिसर्च किए तो पता चला कि सिस्टम के बग का असल के कीड़े से लेना-देना है. डीबग करते इसको.

सिस्टम का कीड़ा कहां से आया?

बात दरअसल काफी पुरानी है. काफी मतलब काफी, क्योंकि बात उस साल की जब हम आजाद हुए थे. माने साल 1947 और महीना था सितंबर. तारीख थी 9. इसी समय अमेरिका के मैसच्युसेट्स (Massachusetts) में कैम्ब्रिज शहर के एक कंप्यूटर सिस्टम में सिग्नल की खराबी आ गई. इस कंप्यूटर का नाम था Harvard Mark II, जिसे कई सारे वैज्ञानिकों और इंजीनियर्स की टीम चलाती थी. तब के जमाने के कंप्यूटर आज के जैसे छोटे साइज के नहीं, बल्कि बहुत बड़े साइज के होते थे. इनको चलाने के लिए भी कई लोगों की टीम लगती थी. जब इस सिस्टम में खराबी आई और वो सारे जतन करके भी ठीक नहीं हुई, तो इंजीनियर्स ने इसका पुर्जा-पुर्जा खोलने का मन बनाया.

bug
तस्वीर साभार: CHM

इसी प्रोसेस के दौरान उनको सिस्टम के अंदर एक मरा हुआ पतंगा (या कीट) मिला. तारों के बीच फंसे इस कीड़े की वजह से पूरा रिले सिस्टम बंद पड़ा था. इस पूरी घटना को उस समय Grace Hopper नाम के एक प्रोग्रामर भी देख रहे थे. उन्होंने उस दिन लॉग बुक में लिखा,

“First actual case of bug being found.”

उसके बाद वो जिधर भी जाते, इस बग की चर्चा जरूर करते. Grace Hopper प्रोग्रामर के साथ-साथ CHM (Computer History Museum) के सदस्य भी थे. उनके लेक्चर्स की वजह से इस नाम को खूब लोकप्रियता मिली. सिस्टम की खराबी को बग कहा जाने लगा. हालांकि ऐसा भी माना जाता है कि सन 1800 के आसपास Thomas Edison भी इस शब्द का इस्तेमाल करते थे. मगर असल कीड़ा तो हापर को काटा था.

उन्होंने इस पतंगे को अमर कर दिया. जानकारी समाप्त, क्योंकि हमें अब अपने सिस्टम का बग ठीक करना है.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने 'बाहुबली 2', RRR, 'जवान' और 'पठान' को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

Advertisement