iPhone और Android का डेटा ट्रांसफर अब होगा झट से, Apple और Google कर रहे हैं दोस्ताना सिस्टम तैयार
दरअसल दोनों प्लेटफॉर्म मिलकर एक ऐसा सिस्टम (Switching between iPhone and Android gets easier) तैयार कर रहे हैं जिससे आपस में डेटा ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा. इसकी पहली झलक कुछ दिनों पहले दिख भी गई थी जब पिक्सल फोन से आईफोन में फाइल ट्रांसफर होने लगी थी.

Android से iPhone और iPhone से Android में शिफ्ट होना आज भी एक दर्द ही है. वैसे तो पहले के मुकाबले थोड़ा काम आसान हुआ है क्योंकि Move To iOS जैसे ऐप्स आ गए हैं, मगर आज भी इसमें गरारी फंसती ही है. कई बार डेटा ट्रांसफर होने में घंटों का टाइम लगता है. नए फोन की खुशी काफुर हो जाती है. लेकिन लगता है अब ऐसा करना आसान होगा क्योंकि एंड्रॉयड वाला गूगल और आईफोन वाला ऐप्पल आपस में पक्की वाली दोस्ती करने वाले हैं.
दरअसल दोनों प्लेटफॉर्म मिलकर एक ऐसा सिस्टम (Switching between iPhone and Android gets easier) तैयार कर रहे हैं जिससे आपस में डेटा ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा. इसकी पहली झलक कुछ दिनों पहले दिख भी गई थी जब पिक्सल फोन से आईफोन में फाइल ट्रांसफर होने लगी थी. अब कुछ और भी होने वाला है.
ऐप्पल-गूगल का यारानास्मार्टफोन के दोनों प्लेटफॉर्म आपस में डेटा ट्रांसफर के लिए काम कर रहे हैं. वैसे भी इनकी दोस्ती कोई नई नहीं है. गूगल, आईफोन में इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए हर साल मोटी रकम देता ही है. अब पिक्सल 10 सीरीज के डिवाइस ऐप्पल का Airdrop भी सपोर्ट करते हैं. बस आपस में डेटा ट्रांसफर थोड़ा उबाऊ और मुश्किल था, जो जल्द ही आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: iPhone में Google Chrome और Google इस्तेमाल मत करो, Apple खुद ऐसा क्यों कह रहा है
एंड्रॉयड के लेटेस्ट डेवलपर बिल्ड Android Canary और iOS 26 के बीटा वर्जन में ये फीचर स्पॉट हुआ है. हाल फिलहाल के लिए पिक्सल सीरीज के डिवाइस जैसे पिक्सल 10, 9, 8 और आईफोन के बीच डेटा ट्रांसफर संभव होगा. यहां गौर करने वाली बात यह है कि डेटा ट्रांसफर में सिर्फ फोटो, एसएमएस, कॉन्टेक्ट और व्हाट्सऐप चैट ही ट्रांसफर नहीं होंगे, बल्कि ऐप्स सेटिंग भी इधर से उधर हो जाएंगी.
यह एकदम वैसा ही जैसे आप एंड्रॉयड से एंड्रॉयड और आईफोन से आईफोन में डेटा ट्रांसफर करते हैं. माने यूजर के तौर पर आपकी बड़ी परेशानी दूर होने वाली है. हालांकि क्रॉस प्लेटफॉर्म ट्रांसफर के हर फोन में पहुंचने में थोड़ा टाइम लगेगा मगर देर सवेर यह फीचर हर एंड्रॉयड फोन में उपलब्ध होगा. वैसे तब तक के लिए दोनों प्लेटफॉर्म के आधिकारिक डेटा ट्रांसफर ऐप्स Move to iOS और Switch to Android का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वीडियो: तिरुपति मंदिर में मिलावटी लड्डू के बाद दुपट्टा घोटाला स्कैम?

.webp?width=60)

