The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Sim users May Be Held Accountable For Misuse, Warns Telecom Department

सिम कार्ड आपके नाम पर है और फ्रॉड में इस्तेमाल हुआ तो जेल आपको होगी, वो भी पूरे 3 साल

आपके नाम की सिम (SIM Holders May Be Held Accountable For Misuse) से अगर धोखाधड़ी हुई तो तीन साल की जेल और 50 लाख तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. Department of Telecom ने नागरिकों को सतर्क रहने और छेड़छाड़ किए गए IMEI नंबर वाले मोबाइल उपकरणों का उपयोग करने से बचने की सलाह दी है.

Advertisement
SIM Holders May Be Held Accountable For Misuse
आपके नाम की सिम आपको जेल भी पहुंचा सकती है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
25 नवंबर 2025 (Published: 08:21 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपके सिम कार्ड से जुड़ा एक बहुत ही जरूरी अपडेट है. अगर आपके नाम पर खरीदे गए सिम कार्ड का दुरुपयोग साइबर धोखाधड़ी या अन्य अवैध गतिविधियों में होता पाया गया तो आपको जिम्मेदार ठहराया (SIM Holders May Be Held Accountable For Misuse) जा सकता है. आपको लगेगा इसमें क्या है, हम कौन सा साइबर अपराध कर रहे. ठीक बात लेकिन अगर आप ध्यान से पढ़ेंगे तो हमने लिखा है कि अगर आपके नाम की सिम से फ्रॉड हुआ तो भी आपको जिम्मेदार माना जाएगा. मतलब किसी भी वजह से आपके नाम की सिम धोखाधड़ी में शामिल हुई तो आपके ऊपर भी कार्यवाही होगी.

दूरसंचार विभाग (DoT) ने आधिकारिक बयान जारी करके इस बारे में आगाह किया है. Department of Telecom ने नागरिकों को सतर्क रहने और छेड़छाड़ किए गए IMEI नंबर वाले मोबाइल उपकरणों का उपयोग करने से बचने की सलाह दी है. पूरी बात जान लीजिए.

फर्जी डिवाइस का फंदा

दूरसंचार विभाग (DoT) ने सभी यूजर्स को ऐसे किसी भी मॉडम, मॉड्यूल या सिम बॉक्स को नहीं खरीदने की चेतावनी दी है, जिनके IMEI के साथ छेड़छाड़ हो सकती है. ऐसे किसी भी डिवाइस जिसके IMEI नंबर को बदला जा सकता है, उससे भी दूर रहने के लिए कहा गया है. मॉडम से मतलब स्मार्टफोन या दूसरे डिवाइस से है और सिम बॉक्स एक किस्म का डिवाइस है जिसका इस्तेमाल साइबर ठग ओटीपी पाने के लिए करते हैं.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे किसी भी डिवाइस में अगर आपके नाम की सिम मिलती है तो यह एक गैर-जमानती अपराध माना जाएगा. इसके साथ 3 साल तक की जेल और 50 लाख रुपये तक के जुर्माने या दोनों का भी प्रावधान है. साफ-साफ समझें तो अगर आपके नाम पर जारी सिम का इस्तेमाल फर्जीवाड़े में हुआ तो आप भी नहीं बचेंगे भले सिम को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर क्यों नहीं खरीदा गया हो. आपके मन में सवाल होगा कि क्या ये कोई नया कानून है तो जवाब है नहीं.

Telecommunications Act, 2023 में इस नियम का प्रावधान है मगर अब इसे सख्ती से लागू किया जाएगा. सीधी बात आपको भी सतर्क रहना होगा कि आपके नाम की सिम का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा. वैसे आपके नाम पर कितनी सिम एक्टिव हैं, वो आप घर बैठे ही जान सकते हैं. इसके लिए आपको संचार साथी ऐप का इस्तेमाल करना होगा. आप इस ऐप की मदद से ऐसी सिम बंद भी करवा सकते हैं जो आप इस्तेमाल नहीं करते लेकिन वो आपके नाम पर रजिस्टर हैं. सिम चेक करने की प्रोसेस ये रही.

# संचार साथी ऐप में आपको होम पेज पर ही Know Mobile Connections in Your Name का ऑप्शन नजर आएगा.

# यहां अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालते ही आपको स्क्रीन पर आपके नाम के सारे मोबाइल नंबर नजर आ जाएंगे.

Sanchar Saathi
Sanchar Saathi

# ध्यान से देख लीजिए, अगर कोई नंबर आप इस्तेमाल नहीं करते तो यहीं से उसे बंद करने का प्रोसेस तत्काल स्टार्ट कर दीजिए.

# इसी ऐप में आपको फर्जी IMEI वाले डिवाइस का पता भी चल जाएगा. होम पेज पर Know Genuineness of Your Mobile Handset का ऑप्शन दिखेगा.

Sanchar Saathi
Sanchar Saathi

यहां तक आ गए तो इसे भी चेक कर ही लीजिए. 

वीडियो: राजधानी: अमित शाह के राजस्थान दौरे से मची सयासी हलचल, वसुंधरा के लिए बड़ा संकेत

Advertisement

Advertisement

()