The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Shark Tank Aquapeya asked to stop selling water brand by Court

शार्क टैंक में मिली 70 लाख की फंडिंग, सालाना टर्न ओवर भी 12 करोड़, फिर भी बंद हुई ये कंपनी

12 करोड़ साल के टर्न ओवर वाली Aqua Peya शार्क टैंक में आने के बाद बंद (Aquapeya shutdown) हो गई है. हालांकि इसमें शो और SONY, दोनों का कोई हाथ नहीं है. केस तो कॉपी और कॉपीराइट का है.

Advertisement
Packaged water brand Aquapeya, funded by Shark Tank’s Namita Thapar and Ritesh Agarwal, has been ordered by the Bombay High Court to halt operations after Bisleri International accused it of trademark and copyright infringement.
Aquapeya को शार्क टैंक में आना भारी पड़ गया
pic
सूर्यकांत मिश्रा
15 मई 2025 (Updated: 15 मई 2025, 08:22 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले कुछ सालों में Shark Tank India शो की लोकप्रियता खूब बढ़ी है. इस साल भी सीजन 4 ठीक-ठाक पसंद किया गया. शो में कई स्टार्टअप और  स्थापित कंपनियों ने अपनी पिच से जजों को इंप्रेस करने की कोशिश की. कुछ कामयाब हुए और कुछ नहीं. ऐसे ही एक स्थापित कंपनी इस सीजन भी आई. कंपनी ने अपने बिजनेस से सारे जजों को 'पानी' पिला दिया. शार्क टैंक में आने से पहले ही उनका साल का 12 करोड़ का टर्न ओवर था. Namita Thapar और Ritesh ने 70 लाख रुपये भी लगा दिए. मगर अब कंपनी बंद (Aquapeya shutdown) हो गई है.

आप एकदम ठीक पढ़े. साल के 12 करोड़ टर्न ओवर वाली Aqua Peya शार्क टैंक में आने के बाद बंद हो गई है. हालांकि इसमें शो और SONY, दोनों का कोई हाथ नहीं है. केस तो कॉपी और कॉपीराइट का है. बताते हैं क्या हुआ है.

खुद के सिर पर पानी उड़ेल लिया

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में आई पैकेज ड्रिंकिंग वाटर बनाने वाली कंपनी Aqua Peya. अपनी भाषा में कहें तो पानी की बोतल बनाने वाली कंपनी. एकदम 'Bisleri' टाइप. महाराष्ट्र की ये कंपनी पानी की बोतल के साथ सॉफ्ट ड्रिंक भी बनाती थी. साल का कारोबार 12 करोड़ के आसपास. बढ़िया सेटअप के बाद भी कंपनी शार्क टैंक में गई. आने का मकसद भी पूरा हुआ. माने ब्रांड को देश भर में पहचान मिली और दो अनुभवी शार्क का सपोर्ट भी. मगर कंपनी को पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना कारोबार बंद करने का आदेश दिया है. बंद मतलब बंद.

Image
शार्क टैंक इंडिया में  Aqua Peya (तस्वीर: qulifiedmunim)

इसके पीछे है कंपनी का वो कबूलनामा जो उसके दोनों फाउंडर्स ने सबसे सामने किया. दरअसल Aqua Peya की बोतल की ब्रांडिंग Bisleri से मिलती-जुलती है. जजों के पूछने पर फाउंडर्स ने इस बात को माना भी. साथ में ये भी बताया कि उनकी बोतल को Bisleri के साथ ही रखा जाता है लेकिन वो दुकानदार को ज्यादा मुनाफा देते हैं, तो वो आहिस्ता से Bisleri की जगह ग्राहक को उनकी बोतल पकड़ा देता है.

Shark Tank: यूट्यूब से सीखी कोडिंग, बिहार के गांव में कंपनी खोल ...

यही कबूलनामा कंपनी पर भारी पड़ा. इधर शो ऑन एयर हुआ, उधर Bisleri ने Aqua Peya पर केस ठोक दिया. केस Intellectual Property Rights (IPR) के उल्लंघन का. Bombay High Court ने Aqua Peya को सारे ऑपरेशन बंद करने का आदेश दिया है. ऐसा भी नहीं है कि इंडिया में Bisleri जैसे दिखने वाले ब्रांड और नहीं है. बिलसरी, बिसलेरी, बिलासेरी जैसे कितने ही ब्रांड मार्केट में अपना पानी बेच रहे हैं. उनके ऊपर भी केस हैं मगर कबूलनामा किसी का नहीं. नेशनल टेलीविजन पर तो बिल्कुल ही नहीं.

कहने का मतलब Aqua Peya ने जजों के सामने शेखी बघारने के लिए जो अपनी पूरी स्ट्रेटजी बता दी, वो उन पर भारी पड़ गई. SONY ने भी अपने यूट्यूब चैनल से ये वाला एपिसोड हटा दिया है. 

  

वीडियो: किस फिल्म को लेकर भिड़े अनुराग और विवेक?

Advertisement