The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • scammers selling used iPhone 17 how to spot Apple used phone

ये वाला iPhone 17 मत खरीदना, महीने भर बाद पता लगेगा कि ये तो आईफोन 13 है!

iPhone Scam: आईफोन बेचने का एक तरीका सामने आया है जिसमें पुराने आईफोन को नया बताकर बेच दिया जा रहा है. यूजर को मिलता तो एकदम नया मॉडल है मगर जब असलियत सामने आती है तो जोर का झटका बहुत जोर से लगता है. कैसे हो रहा ये फ्रॉड? सब जानिए.

Advertisement
iphone scam
iPhone के नाम पर ठगी
pic
सूर्यकांत मिश्रा
5 दिसंबर 2025 (Updated: 5 दिसंबर 2025, 10:27 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

iPhone असली या नकली, इस बात को लेकर तमाम बातें होती रहती हैं. कई तरीके भी बताए जाते हैं ओरिजनल आईफोन पता करने के. बॉक्स से निकालते ही वेबसाइट पर वारंटी चेक करने को कहा जाता है. ठीक बात मगर क्या हो जो कोई आपके असली आईफोन में ही बड़ा झोल निकल आए. आप बड़े रौब से आईफोन 17 चला रहे हों और बाद में पता चले कि भईया ये तो आईफोन 13 है. समझ नहीं आ रहा होगा कि क्या बता रहा हूं. ठीक बात क्योंकि ये जो नया स्कैम है वो आसानी से समझ में आने वाला नहीं है.

दरअसल आईफोन बेचने का एक तरीका सामने आया है जिसमें पुराने आईफोन को नया बताकर बेच दिया जा रहा है. यूजर को मिलता तो एकदम नया मॉडल है, मगर जब असलियत सामने आती है तो जोर का झटका जोर से लगता है.

बैक कवर वाला स्कैम

सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमें आईफोन के पुराने मॉडल पर नए मॉडल का बैक कवर चिपका दिया जाता है. आईफोन 12 को आईफोन 16 बनने में देर नहीं लगती. अच्छी बात है क्योंकि मात्र कुछ पैसे खर्च करके नए आईफोन वाला फील मिल जाता है. वैसे भी आईफोन में अंदर का माल बोले तो सॉफ्टवेयर कुछ ज्यादा बदलता नहीं तो बाहर के कपड़े बदलने में कोई गुरेज नहीं है.

मगर इसी बैक कवर का फायदा अब ठगी करने वाले भी उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर नए आईफोन के फोटो डालकर कम रेट का लालच दिया जाता है. व्हाट्सऐप पर पूरी डील होती है और फिर वही फोन यूजर तक पहुंच भी जाता है. यूजर मजे से नया आईफोन इस्तेमाल करना भी चालू कर देता है. देर-सवेर जब हकीकत सामने आती है तो फिर होश फाख्ता हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max की असली लागत, Apple को इतना पड़ता है, आप सोच भी नहीं सकते!

क्योंकि ऐसी डील ऑनलाइन होती हैं तो फिर वापसी का कोई तरीका बचता नहीं है. इसलिए हमारी आपको सलाह होगी कि पुराना आईफोन किसी भरोसे के सोर्स से ही खरीदें. आजकल तो कई पोर्टल हैं जो Refurbished फोन सेल करते हैं. जैसे Cashify, ControlZ या Amazon. यहां फोन तो असली होते ही हैं. वारंटी का भी प्रबंध होता है. अपने आसपास की दुकान से भी खरीद सकते हैं. अगर कुछ गड़बड़ हुई तो बात करने का जुगाड़ तो होगा. सोशल मीडिया पोस्ट वाले आईफोन तो एकदम नहीं खरीदें. 

वीडियो: केवल मोबाइल नंबर से आधार कार्ड, पता सब लीक हो जा रहा, proxyearth का पूरा खेल समझिए!

Advertisement

Advertisement

()