The Lallantop
Advertisement

SBI ने एटीएम से लेनदेन की लिमिट बढ़ा दी, ग्राहक फिर भी हैरान-परेशान हैं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स के लिए ATM ट्रांजैक्शन चार्जेस और फ्री ATM यूज करने की लिमिट (SBI revises ATM transaction rules) को बढ़ा दिया है. लेकिन लिमिट पूरी हो जाने के बाद SBI ATM पर हर ट्रांजैक्शन के लिए 15 रुपये +जीएसटी का चार्ज लगेगा. दूसरे बैंकों के एटीएम के इस्तेमाल पर भी चार्ज है. जान लीजिए.

Advertisement
SBI ATM transaction rules: State Bank of India (SBI) has announced a revision in its ATM transaction charges and free usage limits for various types of accounts, effective February 1, 2025.
एसबीआई एटीएम का इस्तेमाल मुफ़्त है फिर भी पैसे लगेंगे
pic
सूर्यकांत मिश्रा
10 अप्रैल 2025 (Updated: 10 अप्रैल 2025, 12:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश के सबसे बड़े बैंक SBI (State Bank of India) ने एटीएम से लेनदेन के चार्जेस में बदलाव किया है. शायद आपको लगे कि ऐसा कुछ तो कुछ दिन पहले पढ़ा था. ना, वो तो RBI ने दूसरे बैंक के एटीएम से मुफ़्त सीमा से ज्यादा नगद निकासी और बैलेंस चेक करने के चार्जेस में बढ़ोतरी की थी. ये चार्जेस 1 मई से प्रभावी होंगे. ये वाला मामला एसबीआई के अपने ग्राहकों से (SBI revises ATM transaction rules) जुड़ा है. एसबीआई ने सभी तरह के अकाउंट के लिए चार्जेस में बदलाव किया है. इतना ही नहीं, ये बदलाव February 1, 2025 से लागू माने जाएंगे.

दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स के लिए ATM ट्रांजैक्शन चार्जेस और फ्री ATM यूज करने की लिमिट को बढ़ा दिया है. लेकिन लिमिट पूरी हो जाने के बाद SBI ATM पर हर ट्रांजैक्शन के लिए 15 रुपये +जीएसटी का चार्ज लगेगा. दूसरे बैंकों के एटीएम के इस्तेमाल पर भी चार्ज है. जान लीजिए.

SBI ATM का इस्तेमाल मुफ़्त मगर...

नया नियम आने के बाद अब मेट्रो, शहर, कस्बा और गांव वाला लेवल खत्म हो गया है. हर ग्राहक को हर महीने SBI ATM से 5 फ्री ट्रांजैक्शन और अन्य बैंक ATM से 10 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे. महीने की लिमिट खत्म होने के बाद एसबीआई एटीएम पर हर लेनदेन के लिए 15 रुपये+जीएसटी लगेगा. अन्य बैंकों की मंथली फ्री लिमिट खत्म होने के बाद एटीएम पर हर ट्रांजैक्शन के लिए 21 रुपए+जीएसटी देने के लिए तैयार रहिए.

ये जरूर पढ़ लें: 1 मई से एटीएम से पैसा निकालने पर बटुआ तो भर जाएगा मगर अकाउंट थोड़ा खाली हो जाएगा

बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट के लिए एसबीआई एटीएम पर फ्री लिमिट पूरी हो जाने के बाद भी कोई चार्ज नहीं लगेगा. लेकिन, अन्य बैंकों के एटीएम पर ऐसे लेनदेन फ्री लिमिट के बाद किए तो 10 रुपये+जीएसटी का चार्ज देना होगा. वैसे अगर आप अपने एसबीआई अकाउंट में 1 लाख रुपए से ज्यादा का एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) रखते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं. आपके लिए हर लेनदेन मुफ़्त-मुफ़्त-मुफ़्त.

आपको घबराना नहीं है

एसबीआई ने चार्जेस बढ़ा दिए. आप एटीएम पर जाना घटा दो. भई आजकल डिजिटल पेमेंट के कई तरीके मौजूद हैं. प्यारा-दुलारा UPI तो है ही. उसकी रोज की लिमिट भी एक लाख है. आगे और बढ़ने वाली है. मोबाइल बैंकिंग में IMPS का ऑप्शन है. ऐसे में Automated teller machine या कहें पैसा उगलो यंत्र की वास्तव में जरूरत है तो अलग बात.

ये भी पढ़ें: UPI के जरिए पेमेंट करने वालों की मौज, यूजर से लेकर दुकानदार तक के लिए लिमिट बढ़ने वाली है

वीडियो: MP: SBI का अधिकारी बता महिला टीचर से ठगे 96 लाख, ऐसे दिया साइबर ठगी को अंजाम!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement