The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Samsungs Galaxy Z Flip6 Fails During Olympic Medal Ceremony

Paris Olympics के विजेता एथलीट ने सेल्फी के लिए Samsung फोन लिया, फिर जो हुआ 'गजब बेज्जती' जैसा था

पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सैमसंग ने सभी खिलाड़ियों को अपना फ्लैगशिप फोन दिया. लेकिन ये फोन ओलंपिक्स के मेडल सेरेमनी के दौरान ही हैंग हो गया. इसका वीडियो वायरल है जिस पर लोगों ने सैमसंग के मजे ले लिए.

Advertisement
Samsung Olympic Selfie Plan
मेडल सेरेमनी में हैंग हुआ फोन झल्लाए खिलाड़ी (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
सौरभ शर्मा
29 जुलाई 2024 (Published: 11:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘आपदा में अवसर’ तो सभी देखते हैं. लेकिन ‘लेने के देने पड़े’ भी एक कहावत है. सैमसंग ने समारोह में अवसर देखा, लेकिन उल्टा पड़ गया. कंपनी पेरिस ओलंपिक्स 2024 की ऑफिशियल पार्टनर है. इसने ओलंपिक्स में भाग लेने वाले सभी एथलीटों को अपना नया फोन Galaxy Z Flip6 दिया. मेडल जीतने के बाद खिलाड़ियों को इसी फोन से सेल्फी लेनी थी. जो ओलंपिक्स के आधिकारिक पोर्टल पर फैंस के लिए अपलोड होती है. लेकिन सेल्फी लेने के दौरान फोन हैंग कर गया. इससे पोडियम पर खड़े खिलाड़ी भी खीझ गए, और लोगों ने इसकी मौज ले ली.

हुआ ये कि मेन्स इंडिविजुअल साइकिलिंग इवेंट की मेडल सेरेमनी चल रही थी. इस दौरान बेल्जियम के खिलाड़ी वाउट वैन एर्ट अन्य खिलाड़ियों के साथ विनिंग सेल्फी ले रहे थे. लेकिन तभी ये फ्लैगशिप फोन हैंग हो गया. वैन एक बार फिर कोशिश करते हैं, लेकिन बात नहीं बनती. ऐसे में वैन फोन को इटली से आए फिलिपो गाना को थमा देते हैं. एक पल को फिलिपो इसे फेंक देने की एक्टिंग करते हैं, जिस पर वहां खड़े सभी लोग हंस पड़ते हैं. उनकी भी कोशिश नाकाम जाती है. अंत में तीनों खिलाड़ी पोडियम की बगल में खड़े सहायक को फोन पकड़ा देते हैं.

पूरा वीडियो देखें.

क्यों खास है फोन?  

इसी महीने 10 जुलाई के दिन सैमसंग ने अपना फ्लैगशिप फोन Galaxy Z Flip6 लांच किया. ये एक फ्लिप फोन है, माने मुड़ने वाला फोन है. भारत में इस फोन की कीमत 1 लाख 10 हजार के आसपास है. ओलंपिक्स में खिलाड़ियों को दिए फोन अलग से बनाए गए हैं. जिनमें ई-सिम मिलेगी. जिसमें 100 जीबी मुफ्त डेटा और अनलिमिटेड कॉल और टेक्स्ट सुविधा है. साथ ही फोन के रंग और सॉफ्टवेयर को भी ओलंपिक्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है. 

इसे भी पढ़ें - तमिलनाडु सांडों के खेल में गई एक शख्स की जान

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो पर लोग लहालोट हैं. एक यूजर ने कहा,

'इंटरनेशनल लेवल पर खराब टाइमिंग.'

एक यूजर ने इसे IOS Vs Android बनाकर मजाक किया,

'मुझे लगता है फोन टूटा हुआ नहीं है, खिलाड़ी बस ये नहीं जानते कि एंड्रॉयड से सेल्फी कैसे लेते हैं.'

तो कुछ ने एप्पल को याद दिलाया कि उनके पास फोल्डेबल फोन नहीं है. यूजर ने कहा,

'फोन लॉक नहीं था. उन्हें पता ही नहीं इसे यूज कैसे करते हैं. पता चला, एप्पल के फोल्डेबल फोन नहीं है.'

एक यूजर ने पंचायत वेब सीरीज के तर्ज पर मजे लिए कि ‘गजब बेज्जती है’. तो कुछ ने सैमसंग के यूजर इंटरफेस को दोषी बताया. बहरहाल फोन का हैंग होना बड़ी बात नहीं. ऐसा किसी भी फोन के साथ हो सकता है. इस मामले में बस टाइमिंग खराब हो गई.

वीडियो: ओल्ड राजेंद्र नगर मामले पर बांसुरी स्वराज और पप्पू यादव क्यों भिड़ गए?

Advertisement