रिलायंस जियो ने लॉन्च किया लैपटॉप JioBook, ये हैं स्पेसिफिकेशन और कीमत
पहले ये लैपटॉप केवल भारत सरकार के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध था.
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपना पहला लैपटॉप जियोबुक (JioBook) नाम से लॉन्च किया था. शुरुआत में, डिवाइस केवल भारत सरकार के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब लैपटॉप ओपन मार्केट में खरीदने के लिए भी उपलब्ध है. लैपटॉप काफी हल्का और स्टाइलिश है. बात करें स्पेसिफिकेशन की, तो इस लैपटॉप में 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. आइए, इसके दूसरे स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं.
जियोबुक स्पेसिफिकेशन और कीमत11.6 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ इसमें 1366×768 पिक्सल रेजलूशन मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, एक HDMI मिनी पोर्ट और 4G LTE (Jio नेटवर्क) है. इसके अलावा, ये लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 665 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी eMMC स्टोरेज मिलती है. हालांकि रैम को बढ़ाया नहीं जा सकता है लेकिन स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.
लैपटॉप JioOS पर काम करता है. लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का वेब कैमरा भी मिलने वाला है. यूजर्स जियो स्टोर (Jio Store) से थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं. जियोबुक को पावर देने के लिए इसमें मिलेगी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी. कंपनी के मुताबिक सिंगल चार्ज में इसको आठ घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. लैपटॉप को लगातार इस्तेमाल करने और गर्म होने से बचाने के लिए इसमें पैसिव कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है.
पहले इसे 19,500 रुपए के साथ लिस्ट किया गया था, लेकिन अब इसको 15,799 रुपए में खरीदा जा सकता है. लैपटॉप Reliance Digital ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है. इधर Axis, Kotak, ICICI, HDFC, और दूसरे कई बैंक ऑफर्स में 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है.
वीडियो: इन स्मार्टफोन में मिलेगी 5G की सुविधा