Redmi Note 15 Pro: 200 मेगापिक्सल कैमरा वाले इस फोन में और क्या-क्या दमदार है?
Redmi Note सीरीज चीनी कंपनी का वो प्रोडक्ट है जिसने उसको इंडिया के मार्केट से दबाकर नोट गिनकर दिए. पेपर पर कंपनी ने इसको प्रो बनाने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी है और Redmi Note 15 Pro Plus और Note 15 Pro को भी इंडिया में लॉन्च कर दिया है.

Redmi Note 15 के बाद अब Xiaomi ने Redmi Note 15 Pro Plus और Note 15 Pro को भी इंडिया में लॉन्च कर दिया है. अपने पास आया है Note 15 Pro तो अपन उसके बारे में ही बतियाएंगे. Note 15 Pro जो हाथ में लेते ही थोड़ा भारी लगता है. अच्छी बात यह है कि वजन के साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में भी 'भारी' है. अपने पुराने वर्जन के मुकाबले कीमत में भी थोड़ा भारी है. 'भारी-भारी' बहुत हुआ अब सब कुछ बताकर काम हल्का कर लेते हैं.
Redmi Note 15 ProRedmi Note सीरीज चीनी कंपनी का वो प्रोडक्ट है जिसने उसको इंडिया के मार्केट से दबाकर नोट गिनकर दिए. नोट सीरीज कभी ब्लैक में भी बिकी थी. हालांकि पिछले कुछ सालों में इसका भौकाल कम हुआ है मगर अभी भी इसके मुरीद कम नहीं हुए हैं. कंपनी भी इसलिए इसका प्रो वर्जन लेकर आई है. पेपर पर कंपनी ने इसको प्रो बनाने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी है.
फोन में 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन को Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिला है और स्क्रीन प्रोटेक्टर भी पहले से चिपका हुआ है. बढ़िया सा बैक कवर और चार्जर भी बॉक्स में मिलता है जो वाकई अच्छी बात है. माने फोन लो, सिम खोंसो और हेलो बोलो.

MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट है फोन को ताकत देने के लिए. इस ताकत की पूरी तरह से नुमाइश के लिए 6,580mAh की बड़ी बैटरी भी फिट की गई है. 45W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा. नई परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन को बरकरार रखते हुए फोन में IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग भी दी गई है. माने धूल और पानी से बचाने का उत्तम प्रबंध है. खिचक-खिचक करने के लिए 200 मेगापिक्सल का OIS सपोर्ट वाला कैमरा लगाया गया है. 8MP ultra-wide camera भी लगा है तो ‘चल बेटा सेल्फ़ी’ के लिए सामने में 20 मेगापिक्सल का शूटर फिट है.

8GB + 128GB वाले बेस मॉडल का दाम 29,999 रुपये है तो 8GB + 256GB वाले वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है. डिवाइस प्री-बुक करने पर 3000 का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. बाजार में उपलब्धता 4 फरवरी से स्टार्ट होगी. Note 15 Pro+ 5G कॉफी मोचा, मिराज ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर में आता है.
मोटा-माटी सब बता दिया, मगर ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकर बात नहीं की क्योंकि वहां मामला कुछ अच्छा नहीं. वैसे तो फोन में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 दिया गया है लेकिन फालतू के ऐप्स कुछ ज्यादा ही हैं. इनको डिलीट करके फोन चलाएंगे और उसके इस नोट पर फिर से बतियाएंगे.
वीडियो: सुप्रीम कोर्ट में UGC के नए नियमों की सुनवाई के दौरान क्या हुआ?

.webp?width=60)

