'Simpl' ऐप अब नहीं चलेगी, RBI ने लिया बड़ा एक्शन, 70 लाख यूजर्स के लिए झटका
RBI orders 'Simpl' to halt payment services: आरबीआई के इस कदम का सीधा असर 'Simpl' के 70 लाख से ज्यादा यूजर्स और 26 हजार से ज्यादा प्लेटफॉर्म (Zomato, MakeMyTrip, BigBasket, 1MG) पर पड़ेगा.

Reserve Bank of India (RBI) ने बेंगलुरु बेस्ड buy-now-pay-later स्टार्टअप - Simpl - को अपने सारे ऑपरेशन सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जुलाई 2025 में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के तहत ‘सिंपल’ और इसके संस्थापक निदेशक नित्यानंद शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. ये मामला 913.75 करोड़ रुपये के कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन से जुड़ा है.
आरबीआई के इस कदम का सीधा असर Simpl के 70 लाख से ज्यादा यूजर्स और 26 हजार से ज्यादा प्लेटफॉर्म (Zomato, MakeMyTrip, BigBasket, 1MG) पर पड़ेगा.
Simpl की राह कठिनSimpl एक (BNPL) यानी “buy now, pay later” पर बेस्ड ऐप है जिसे 2016 में बनाया गया था. इसकी पेरेंट कंपनी का नाम One Sigma Technologies Pvt Ltd है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि BNPL एक ऐसी सर्विस है जिसमें ग्राहक को किसी ऐप या वेबसाइट पर खरीददरी करने पर 15 दिन का टाइम मिलता है. ग्राहक ऐप पर मिली लिमिट का इस्तेमाल इलेक्ट्रिसिटी और पानी जैसे कई किस्म के बिल भरने के लिए भी कर सकते हैं.

BNPL वैसे तो क्रेडिट जैसी व्यवस्था है मगर ये क्रेडिट कार्ड से एकदम अलग है. ऐप आपको कितनी लिमिट देगा, वो आपके वित्तीय स्कोर के ऊपर निर्भर करता है. BNPL छोटे लिमिट और छोटे बिल साइकिल वाली सर्विस है जो आजकल खूब लोकप्रिय है. सिम्पल इसका पुराना खिलाड़ी है जिसे Valar Ventures और IA Ventures से साल 2021 में लगभग 300 करोड़ की फंडिंग मिली थी. हालांकि कंपनी साल 2024 की स्टार्टिंग से ही मुश्किल में है.
मई 2024 में कंपनी ने 160-170 टॉप लेवल के कर्मचारियों को निकाल दिया था. Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने तकनीकी सर्विसेस के नाम पर विदेशों से फंड लिया और बिना किसी जरूरी प्रक्रिया के इसका इस्तेमाल दूसरी जगह किया. ये एक तरीके से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों का उल्लंघन है.
आरबीआई ने सिम्पल ऐप को तत्काल प्रभाव से अपने सारे ऑपरेशन स्थगित करने के लिए कहा है. इसका मतलब इसके 70 लाख से ज्यादा ग्राहक ऐप का इस्तेमाल फिलहाल नहीं कर पाएंगे. Zomato, MakeMyTrip, जैसे ऐप पर भी इसकी मदद से भुगतान संभव नहीं होगा.
वीडियो: सेहत: शरीर में क्यों बनता है ट्यूमर? कैसे पता करें ये कैंसर वाला है या नहीं?