The Lallantop
Advertisement

Google Pixel के चाहने वाले जिस 'नखरा' फीचर से परेशान थे, वो खत्म हो गया!

Pixel डिवाइस में बहुत कुछ अच्छा है मगर मुआ फिंगरप्रिन्ट बिना टप्पा मारे काम नहीं करता. जब तक स्क्रीन जागेगी नहीं तब तक फिंगरप्रिन्ट सेंस नहीं बल्कि नॉनसेन्स ही रहेगा. जबकि बाकी एंड्रॉयड फोन में ऐसा नहीं होता.

Advertisement
Screen-off Fingerprint Unlock is currently rolling out for Pixel phones running Android 16 beta 3
पिक्सल में भी ये फीचर आ ही गया
pic
सूर्यकांत मिश्रा
25 मार्च 2025 (Published: 05:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Google के Pixel स्मार्टफोन अपने शानदार-जबरदस्त-जिन्दाबाद कैमरे के लिए तो जाने ही जाते हैं. लेकिन लेटेस्ट एंड्रॉयड और क्लीन यूजर इंटरफ़ेस भी इनकी एक पहचान हैं. माने एंड्रॉयड में इनको फीचर्स का अगुवा कहने में कोई गुरेज नहीं. आमतौर पर नया फीचर पहले पिक्सल ड्रॉप होता है माने पिक्सल डिवाइस में आता है. फिर धीरे-धीरे दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस में. मगर अंगूठा लगाने के मामले में पिक्सल डिवाइस वाकई बहुत पीछे हैं. ना-ना वैसी बात नहीं जो आप समझ रहे. मतलब पिक्सल का फिंगरप्रिंट सेंसर बढ़िया काम करता है. आजकल तो पिक्सल डिवाइस अल्ट्रासोनिक सेंसर के साथ आते हैं.

सब ठीक आछे लेकिन मुआ फिंगरप्रिन्ट बिना टप्पा मारे काम नहीं करता. जब तक स्क्रीन जागेगी नहीं तब तक फिंगरप्रिन्ट सेंस में नहीं बल्कि नॉनसेन्स ही रहेगा. जबकि बाकी एंड्रॉयड में ऐसा नहीं होता. स्क्रीन बंद या चालू. उंगली धरो और फोन ओपन. अब गूगल भी ऐसा ही करेगा.

स्क्रीन ऑफ होने पर भी पिक्सल ओपन होगा

वैसे तो इस फीचर के नहीं होने से कोई बहुबड़ी दिक्कत नहीं होती है. मगर ऐसा नहीं होने से कुछ मिली सेकंड बर्बाद जरूर होते हैं. ऊपर से कान इधर की जगह उधर से पकड़ना पड़ता है. माने पहले पिक्सल के पावर बटन को दबाकर या स्क्रीन पर टप्पा मारकर उसे नींद से उठाओ, फिर सेंसर पर उंगली लगाओ. अगर ऐसा नहीं करना तो फिर पूरे फोन को ही हाथ में उठाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: Gmail तो चलाते ही होंगे, अब काम के मेल बिना सर्च किए मिलेंगे, जानें कैसे 

बोले तो ‘Raise To Wake’ फीचर ऑन है तो फोन उठाते ही स्क्रीन जुगजुगाने लगती है. लेकिन इस फीचर को भी तो सेटिंग्स में जाकर ऑन करना पड़ता है. दूसरी तरफ हैं बाकी एंड्रॉयड स्मार्टफोन. स्क्रीन सो रही है. अंगूठा लगाओ और हो गया काम. बेसिक से भी बेसिक फीचर. मगर पिक्सल में दिया नहीं जा रहा था. 

लेकिन अब जाकर गूगल बाबा कृपा बरसाने वाले हैं. Android 16 के साथ पिक्सल स्मार्टफोन स्क्रीन ऑफ रहने पर भी ऑन हो जाएंगे. Android Authority के मुताबिक गूगल ने  Android 16 beta 3 के साथ इस फीचर को पुश करना स्टार्ट किया है. अभी ये बीटा वर्जन सिर्फ चुनिंदा डेवलपर्स के पास ही है. जल्द ही आपके पिक्सल में होगा. वाकई जल्द ही क्योंकि इस बार एंड्रॉयड 16 उम्मीद से काफी पहले आ जाएगा.

जो आपको लग रहा हो कि खूब एंड्रॉयड बता दिया. iPhone का क्या? भईया उस मामले में आईफोन बहुत आगे है. फोन उठाओ और चेहरा दिखाओ. बस हो गया. 

वीडियो: तारीख: कहानी Zodiac Killer की जो हत्या के बाद लाश पर Z का निशान छोड़ता था

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement