The Lallantop
Advertisement

Paytm FASTag वाले 15 मार्च तक हर हाल में बैंक से खरीद लें नया फास्टैग, वर्ना मुसीबत हो जाएगी

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने आज यानी बुधवार 13 मार्च 2024 को एक आधिकारिक बयान जारी कर Paytm FASTag यूजर्स को एक नया फास्टैग खरीदने की सलाह दी है. नए फास्‍टैग के लिए पुराने वाले को बंद करना जरूरी होगा.

Advertisement
Paytm Payments Bank crisis: The NHAI also said that switching to another bank FASTag would help users avoid penalties or double fee charges while commuting on national highways.
Paytm FASTag की उल्टी गिनती शुरू (तस्वीर: बिजनेस टुडे)
13 मार्च 2024
Updated: 13 मार्च 2024 17:39 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Paytm FASTag के दिन पूरे हो चुके हैं. 15 मार्च 2024 के बाद Paytm FASTag काम करना बंद कर देगा. इसके बाद यूजर्स को दोगुना टोल तो देना ही होगा, साथ में परेशानी अलग से होगी. ये सब हम नहीं कह रहे बल्कि NHAI ने इसके लिए बाकायदा एडवाइजरी जारी की है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने Paytm FASTag यूजर्स को समय रहते टैग बंद करने और दूसरे आधिकारिक बैंकों से नया फास्‍टैग बनवाने की सलाह दी है. NHAI ने पिछले दिनों फास्‍टैग के लिए आधिकारिक बैंकों की नई लिस्ट से Paytm Payments Bank का नाम हटा दिया था.

आज यानी 13 मार्च 2024 को NHAI ने यूजर्स को चेताया है. एडवाइजरी के मुताबिक यूजर्स 15 तारीख के बाद Paytm FASTag में बैलेंस नहीं डाल पाएंगे. हालांकि पहले के बैलेंस को इस्तेमाल किया जा सकेगा. यूजर्स के पास अब एकमात्र विकल्प Paytm FASTag को बंद करना और फिर नया फास्‍टैग खरीदना ही रह गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि One Vehicle, One Fastag पॉलिसी के मुताबिक जब तक पुराना फास्‍टैग बंद नहीं होगा, नया टैग बनेगा नहीं. इसलिए अगर आप भी Paytm FASTag यूजर हैं तो ऐप का रुख कीजिए.

# यहां आपको FASTag सेक्शन में जाना होगा.

# फास्‍टैग पर टैप करते ही कई सारे ऑप्शन के साथ Close FASTag नजर आएगा.

# बंद करने के कई कारण स्क्रीन पर दिखेंगे. अपने हिसाब से चुन सकते हैं.

# ओके करते ही प्रोसेस पूरी हो जाएगा और बंद होने का एसएमएस भी मिल जाएगा.

# फास्‍टैग का सिक्योरिटी डिपॉजिट कुछ ही दिनों में आपके Paytm वालेट में आ जाएगा. आप इसका इस्तेमाल दूसरे किसी भी पेमेंट के लिए कर सकते हैं या फिर इसको अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

Paytm FASTag

ये भी देखें: Paytm को कौन खरीदेगा? 

बात करें नए फास्‍टैग की तो इसके लिए आप संबंधित बैंक या एजेंसी के ऐप पर या वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. नई लिस्ट ये रही- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, कोसमॉस बैंक, डोंबिवली नागरी सहकारी बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडसइंड बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सरस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, द जलगाँव पीपल्स को-ऑप बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर व्यास बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लिवक्विक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, पंजाब महाराष्ट्र बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और येस बैंक.

वीडियो: खर्चा पानी: Paytm Crisis पर क्या बोले विजय शेखर शर्मा?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement