हफ्ते भर पुरानी चीनी DeepSeek ने इस अमेरिकी को 50 लाख करोड़ का झटका दे दिया
चीन के चैट बॉट DeepSeek ने अभी असल में कुछ किया हो या नहीं मगर एक अमेरिकी कंपनी और उसके मालिक की नींद जरूर उड़ा (Nvidia Loses Nearly $600 Billion) दी है. AI की सबसे बड़ी कंपनी NVIDIA के एक दिन में 50 लाख करोड़ स्वाहा हो गए हैं. कंपनी के मालिक और टेक जगत के नए पोस्टर बॉय Jensen Huang के पोस्टर में बड़ा छेद हो गया है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?