The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Nvidia Loses Nearly $600 Billion As China's DeepSeek Emerges as a Big Player in AI

हफ्ते भर पुरानी चीनी DeepSeek ने इस अमेरिकी को 50 लाख करोड़ का झटका दे दिया

चीन के चैट बॉट DeepSeek ने अभी असल में कुछ किया हो या नहीं मगर एक अमेरिकी कंपनी और उसके मालिक की नींद जरूर उड़ा (Nvidia Loses Nearly $600 Billion) दी है. AI की सबसे बड़ी कंपनी NVIDIA के एक दिन में 50 लाख करोड़ स्वाहा हो गए हैं. कंपनी के मालिक और टेक जगत के नए पोस्टर बॉय Jensen Huang के पोस्टर में बड़ा छेद हो गया है.

Advertisement
Shares in Nvidia, whose semiconductors power the AI industry, fell nearly 17 percent on Wall Street, erasing nearly $600 billion of its market value.
चीन की वजह से अमेरिकी Nvidia गरीब हो रहा है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
28 जनवरी 2025 (Updated: 28 जनवरी 2025, 10:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले हफ्ते चीन का DeepSeek मार्केट में आया. DeepSeek मतलब चीन का अपना ‘ChatGPT’ जो लगातार खबरों में है. इसका 'डीप' इम्पैक्ट कितना होगा वो तो भविष्य में ही पता चलेगा मगर इसकी वजह से एक अमेरिकी कंपनी और उसके मालिक की नींद जरूर उड़ गई है. उड़ेगी भी सही क्योंकि एक दिन में इनके 600 बिलियन स्वाहा (Nvidia Loses Nearly $600 Billion) हो गए हैं. भारतीय मुद्रा में कहें तो लगभग 50 लाख करोड़. कंपनी का नाम NVIDIA जो आज की तारीख में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बैक बोन है. इसके मालिक हैं Jensen Huang जो आजकल टेक जगत के नए पोस्टर बॉय हैं.

DeepSeek ने इनके पोस्टर को फाड़ा तो नहीं मगर उसमें एक बड़ा छेद जरूर कर दिया है. दुनिया भर के चैट बॉट बाजार का 80 फीसदी हिस्सा अपने कब्जे में रखने वाली NVIDIA की मार्केट वैल्यू एक दिन में गिरकर 2.90 ट्रिलियन तक आ गई. चीनी प्रोडक्ट ने अमेरिकी दिग्गज के दांत खट्टे तो कर दिए. जबकि वो खुद NVIDIA के जीपीयू से ही बना है. क्या हुआ है?

गुरु गुड़ रह गया और चेला शक्कर हो गया

DeepSeek के फाउंडर हैं Liang Wenfeng जो एक मशहूर AI एक्सपर्ट हैं. इन्होंने 2023 में DeepSeek को स्टार्ट किया था. जहां अमेरिकी कंपनियां अपने मॉडल को ट्रेंड करने के लिए NVIDIA H100 Tensor Core GPU का इस्तेमाल करती हैं, वहीं DeepSeek अपेक्षाकृत पुराने और कमजोर मॉडल H800 (GPU) पर काम करता है. ये मॉडल साल 2021 का है जब ChatGPT अपने डेवलपर्स वर्जन में था. फोर्ब्स के मुताबिक Liang Wenfeng ने इस पुराने मॉडल के तकरीबन 50 हजार GPU खरीदे और उनको काम पर लगा दिया.

ये भी पढ़ें: ChatGPT के सामने DeepSeek का भौकाल, चीन का ये वार सब चैट बॉट को धराशायी कर देगा?

लेकिन जो प्रोडक्ट निकलकर सामने आया वो ChatGPT जितना ही ताकतवर है. DeepSeek एक बार में 1 लाख 28 हज़ार टोकन (जवाब) जनरेट कर सकता है. मतलब जो इससे आपने बतियाना चालू किया तो आप भले थक जाएं ये नहीं थकेगा. चैट जीपीटी का लेटेस्ट वर्जन भी इतने ही टोकन जनरेट कर सकता है मगर खर्च DeepSeek के मुकाबले बहुत-बहुत ज्यादा करता है. DeepSeek को सिस्टम में लगाना है तो 10 लाख इनपुट के लिए $0.14 (12 रुपये) और आउटपुट के लिए $0.28 (24 रुपये) ही खर्च करने होंगे. जबकि इसी काम के लिए चैट जीपीटी में 86 पैसे हर इनपुट के लिए लगेंगे. मतलब 10 लाख इनपुट पर 12 लाख का खर्च.

ऐसे में DeepSeek का इंपेक्ट 'डीप' होना ही था. इसकी वजह से खुद कई चाइनीज कंपनियों, जैसे ByteDance, Tencent, Baidu और Alibaba, को अपने चैट बॉट के दाम कम रखने पड़े हैं. हालांकि अभी DeepSeek का असल टेस्ट होना अभी बाकी है. लेटेस्ट अपडेट ये भी है कि कंपनी ने नए लॉगिन बंद कर दिए हैं. साइबर अटैक हुआ है.

वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?

Advertisement