मौक़े ही मौक़े! जामताड़ा के ठगों को काम करने की कोई ज़रूरत नहीं
हम नहीं सुधरेंगे. लव यू जानू ही इस्तेमाल करेंगे.

हर साल एक रिपोर्ट आती है जिसका मुझे बेसब्री से इंतजार रहता है. उम्मीद होती है कि कुछ तो बदला होगा लेकिन ऐसा होता नहीं. लेकिन जब इस साल रिपोर्ट आई तो कुछ ऐसा बदला जिसने सोच के तार झनझना दिए. सस्पेंस को खत्म करते हैं और बात करते हैं इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड की.
पासवर्ड आपके डिजिटल जीवन की वो चाबी है जो किसी और के हाथ लग गई तो समझो गए. इस पासवर्ड के ख़तरों के बारे में ख़बरदार करने के लिए हर साल एक रिपोर्ट आती है मगर हम भारतीय पुराने ढर्रे पर चलते रहते हैं. बहुत से लोग सोचते हैं पासवर्ड पर क्या दिमाग खपाना. इसीलिए 12345, आई लव यू, जानू, स्वीटी जैसे पासवर्ड टॉप में बने रहते हैं. लेकिन इस की रिपोर्ट में एक नया शब्द जुड़ा है जो वाकई में आपको भौचक्का कर देगा. कौन सा है ये शब्द, चलिए जानते हैं.
नोर्डपास (NordPass) ने पासवर्ड से जुड़ी साल 2022 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित की है. और जैसे उम्मीद थी, 12345 से लेकर पासवर्ड तक इसमें बने हुए हैं. लेकिन एक नाम और जुड़ा है. बिग बास्केट (BigBasket). आपने सही पढ़ा ये शब्द देश के लोगों का नया फेवरिट है. कमाल बात ये है कि इसको सिर्फ कुछ लोगों ने नहीं बल्कि 75000 से ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया. सोचिए, बिग बास्केट किसी का पासवर्ड भी हो सकता है!
इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटेन में सबसे प्रचलित पासवर्ड है Password. यानी कल्पनाशीलता की भारी कमी. नोर्डपास का कहना है,
हर साल रिसर्चर एक सा पैटर्न नोटिस करते हैं. स्पोर्ट्स टीम से लेकर फिल्मी चरित्र और खाने के नाम पासवर्ड लिस्ट का हिस्सा होते ही हैं.
लोग लोकप्रिय नामों और चरित्र के आधार पासवर्ड बनाते हैं जिससे हैकर्स का काम बेहद आसान हो जाता है. खबर इतनी ही है क्योंकि तमाम चेतावनी और अपील के बाद भी आसानी से गेस होने वाले पासवर्ड इस्तेमाल हो रहे. इनको तोड़ना कितना आसान है, उसके लिए बस एक उदाहरण काफी है. संध्या नाम के पासवर्ड को सिर्फ 3 सेकंड में तोड़ा जा सकता है. इसलिए पासवर्ड हमेशा लंबे और अजीब-अजीब लेटर्स से लेकर स्पेशल करैक्टर को मिलाकर ही बनाइये. जो आपसे नहीं होता तो गूगल (Google) और ऐप्पल (Apple) के पासवर्ड मैनेजर की मदद लीजिए. ये आपको लंबे और मजबूत पासवर्ड खोजने में मदद तो करेंगे ही, उनको याद रखने की झंझट भी नहीं होगी.
अब सोचिए क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो जानू, आइ लव यू टाइप करके अपने बैंक एकाउंट को ऑपरेट करते हैं? अगर हां, तो सतर्क हो जाइए.
वीडियो: लाल सागर में ऐसा क्या हुआ, जो दुनिया में इंटरनेट बंद होने की कगार पर पहुंचा?


