The Lallantop
Advertisement

पार्किंग की जगह नहीं तो नई कार का रजिस्ट्रेशन नहीं, जानिए भारत के किस राज्य में नया नियम लागू हो गया है

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सोमवार को घोषणा की कि नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन तब तक नहीं (No parking space, no car) किया जाएगा, जब तक खरीदार संबंधित नगर निगम से आवंटित पार्किंग स्पेस का प्रमाण नहीं देते.

Advertisement
Maharashtra transport minister Pratab Sarnaik announced that proof of parking space will now be mandatory for car registration.
पहले पार्किंग की जगह दिखाओ तब कार का रजिस्ट्रेशन पाओ
pic
सूर्यकांत मिश्रा
21 मई 2025 (Updated: 21 मई 2025, 09:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नई कार खरीदने वाले हैं या एक और कार लेने का मन कर रहा है तो तनिक रुक जाइए. ना, आज कोई ऑफर का जुगाड़ नहीं बताने वाले हैं. ना कोई टिप्स देने वाले हैं. पेट्रोल-डीजल, इलेक्ट्रिक भी नहीं करने वाले. मैनुअल या ऑटोमेटिक का ज्ञान भी नहीं देने वाले हैं. आखिर फिर क्या कहना चाहते हैं. जनाब हम तो आपको उस जरूरी नियम के बारे में बताने वाले हैं जिसके बिना अब आप कार (No parking space, no car) खरीद ही नहीं पाएंगे. फिर भले आपके पैसों में काई लग रही हो या आपका क्रेडिट स्कोर 900 ही क्यों ना हो.

दरअसल अब कार खरीदने से पहले आपको उसको रखने का सबूत देना होगा. माने आपके पास कार पार्किंग की जगह है तभी आपकी नई कार का रजिस्ट्रेशन हो पाएगा. नया नियम महाराष्ट्र में लागू हो गया है.

नो पार्किंग-नो कार

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सोमवार को घोषणा की कि नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक खरीदार संबंधित नगर निगम से आवंटित पार्किंग स्पेस का प्रमाण नहीं देते. यह निर्णय मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में बढ़ते पार्किंग संकट और यातायात की भीड़ से निपटने के लिए लिया गया है.

परिवहन मंत्री सरनाईक ने कहा,

हम पार्किंग स्थल बनाने पर विचार कर रहे हैं. डेवलपमेंट के नियमों का पालन किया जाना चाहिए, और डेवलपर्स को फ्लैटों के साथ पार्किंग प्रदान करनी चाहिए.  यदि खरीदार के पास संबंधित नगर निकाय से पार्किंग की जगह का प्रमाण पत्र नहीं है, तो हम नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि महाराष्ट्र सरकार इस नियम को लाने के लिए कई महीनों से विचार कर रही थी. नो-पार्किंग में पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए उसने कई जगहों पर दो-पहिया के लिए फाइन ₹1800 रुपये और कारों के लिए ₹4,000 तक बढ़ा दिया था. वैसे पार्किंग की जगह नहीं होना और फिर रास्ते पर या कहीं भी गाड़ी पार्क करने की समस्या सिर्फ मुंबई या महाराष्ट्र की नहीं है.

देश के अधिकतर मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहर इस समस्या से परेशान हैं. इसी वजह से पार्किंग को लेकर झगड़े के वीडियो भी जब-तब नजर आ ही जाते हैं. ऐसे में ‘नो पार्किंग-नो कार’ वाली पॉलिसी की जरूरत तो है ही सही. बस अब ये जरुर देखना दिलचस्प होगा कि पब्लिक इस नियम को लेकर क्या रुख अपनाती है. 

वीडियो: पैसे न देने पर दलित के काटे कान, जांच में ये सामने आया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement