Happy New Year आने में टाइम है मगर 'हैप्पी न्यू ईयर' वाला स्कैम जरूर आ गया है
हम बात कर रहे हैं WhatsApp पर आने वाले हैप्पी न्यू ईयर (New Year greeting WhatsApp APK scam) वाले मैसेज की. मैसेज में भले हैप्पी लिखा हो मगर इस पर क्लिक करते ही आपने दुखी हो जाना है. दरअसल यह एक स्कैम वाला मैसेज है. बताते कैसे.

वैसे तो सब पुराना-पुराना है मगर साल नया है तो सोचा आपको बता दूं. क्योंकि अगर जो हमने नहीं बताया तो कहीं पार्टी-शाटी के चक्कर में क्लिक कर दिया तो नुसकान (New Year greeting WhatsApp APK scam) तय है. नुसकान क्या, लंबा फटका लग सकता है. अकाउंट खाली हो सकता है. मोबाइल से पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है. इतना पढ़कर आपने अंदाजा तो लगा ही लिया होगा कि हम साइबर फ्रॉड की बात करने वाले हैं. एकदम सही बात. साइबर फ्रॉड जो हैप्पी न्यू ईयर की शक्ल में आपके पास आएगा.
हम बात कर रहे हैं WhatsApp पर आने वाले हैप्पी न्यू ईयर वाले मैसेज की. मैसेज में भले हैप्पी लिखा हो मगर इस पर क्लिक करते ही आपने दुखी हो जाना है. दरअसल यह एक स्कैम वाला मैसेज है. बताते कैसे.
APK का चक्कर बाबू भईयाजैसा हमने कहा कि साइबर ठगी का यह तरीका काफी पुराना है. APK फाइल भेजकर डिवाइस हैक करना कोई नया नहीं है. ठग इस तरीके का इस्तेमाल सालों से कर रहे हैं. कभी शादी का कार्ड भेजकर तो कभी चालान का मैसेज भेजकर. माने मौसम के हिसाब से बारिश वाला मामला. अभी मौसम नए साल का है तो बस घुस जाओ मोबाइल में.
अब होगा यह कि आपके पास किसी अंजान नंबर से हैप्पी न्यू ईयर वाला मैसेज आएगा. इसमें कोई तस्वीर होगी है या कोई फाइल. इसके अंदर होगी एक APK फाइल. दरअसल प्ले स्टोर पर कई सारे ऐप्स उपलब्ध नहीं होते हैं. ऐसे कई ऐप्स को बाजू से डाउनलोड करने के लिए Android Package Kit का इस्तेमाल होता है. एकदम कानूनी तरीका है. वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) ‘वॉट्सऐप बिजनेस’ का APK फ़ाइल डेवलपर्स से लेकर दूसरी कई कंपनियों को उपलब्ध कराती है. मगर इसी फाइल का इस्तेमाल ठग भी करते हैं.
आपके मोबाइल में वायरस या कोई ऐप घुसेड़ने के लिए. अब जो आपने इस पर क्लिक कर दिया तो फिर हो गया भंडारा. इसके बाद क्या होगा वो बताने की जरूरत नहीं. वही होगा जो मंजूरे ए ठग होगा. अब वो आपके मोबाइल में घुसकर आपकी गैलरी में झाँके या फिर आपके अकाउंट में सेंध लगाए. इसलिए ऐसे किसी भी मैसेज पर क्लिक नहीं करना है स्पेशली अंजान नंबर से आने वाले मैसेज पर.
इसके साथ में ऐप की Advanced सेटिंग्स में जाकर Block Unknown account messages को इनेबल कर लीजिए. इसके साथ Protect address in calls और Disable link previews भी ऑन कर दीजिए. और हां, अगर 2FA ऑन नहीं किया तो वो भी कर लीजिए.
वीडियो: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

.webp?width=60)

