The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • New air-conditioners to have 20 degrees C as minimum and 28 degrees C as maximum

घर, दफ्तर या कार- AC का तापमान अब सरकार तय करेगी, 20 डिग्री से कम नहीं और 28 से ज्यादा नहीं

भारत सरकार जल्द ही यह अनिवार्य करेगी (New rule to cover all ACs in homes, offices and vehicles) कि एयर कंडीशनर का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम या 28 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं किया जा सकता. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को घोषणा की.

Advertisement
Government of India will soon mandate that air conditioners cannot be set below 20 degrees Celsius or above 28 degrees Celsius
AC के तापमान के नए स्टेंडर्ड
pic
सूर्यकांत मिश्रा
11 जून 2025 (Updated: 11 जून 2025, 12:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गर्मी लग रही AC का टेम्परचर कम करो. बहुत ठंड लग रही है भाई, AC का टेम्परचर थोड़ा बढ़ा दो. इस तरीके के संवादों से आप रोज घर और ऑफिस में दो-चार होते होंगे. मगर जल्द ही इस दिक्कत से निजात मिलने वाली है. सरकार AC के टेम्परचर को लेकर नया नियम लेकर आ रही है. इसके बाद नए AC का टेम्परचर एक लिमिट से कम और ज्यादा नहीं होगा. मामला 20 डिग्री और 28 डिग्री के बीच में सेट होगा.

भारत सरकार जल्द ही यह अनिवार्य करेगी कि एयर कंडीशनर का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम या 28 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं किया जा सकता. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को घोषणा की. उन्होंने कहा,

“एयर कंडीशनिंग स्टेंडर्ड के संबंध में, एक नया प्रावधान जल्द ही लागू किया जा रहा है. एसी के लिए तापमान का स्टेंडर्ड 20 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच निर्धारित किया जाएगा, जिसका अर्थ है कि हम 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे ठंडा या 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गर्म नहीं कर पाएंगे”.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा,

"यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है, जिसका उद्देश्य तापमान सेटिंग को स्टेंडर्ड करना है"

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अभी देश में एयर कंडीशनर का मिनिमम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 30 तक जाता है. नए स्टेंडर्ड सिर्फ घर और ऑफिस बिल्डिंग के लिए लागू नहीं होंगे बल्कि आपके वाहनों पर भी यही नियम लागू होगा. साफ जाहिर है कि नए स्टेंडर्ड का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, बढ़ते तापमान और एयर कंडीशनिंग प्रोडक्टस के बढ़ते इस्तेमाल से होने वाली बिजली की डिमांड को पूरा करने के लिए उठाया गया है. जापान में तो इसे 26 डिग्री और इटली में 23 डिग्री रखा गया है. 

New rule to cover all ACs in homes, offices and vehicles
AC टेम्परचर के नए स्टेंडर्ड 

वैसे भी AC का टेम्परचर 18 डिग्री रखकर, ठंड में कुकरते हुए मोटी चादर ओढ़कर सोने का कोई तुक बनता नहीं है. ये जेब और शरीर दोनों के लिए नुकसानदेह है. एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनियों से लेकर बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियां बुक्का फाड़कर कहती हैं कि भईया AC को 18-20 डिग्री पर चलाना बंद करो. 24 पर चलाओ और शरीर के साथ बिजली बचाओ.

आप भी AC को अभी 24 डिग्री पर सेट करो और इस लिंक पर क्लिक करके इसका कारण जान लो.

वैसे एयर कंडीशनर के तापमान को सेट करने का सरकार का ये पहला प्रयास नहीं है. ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के 2020 के आदेश के अनुसार, सभी स्टार-लेबल वाले कमरों और कार एसी के लिए डिफ़ॉल्ट तापमान सेटिंग 24 डिग्री सेल्सियस होनी चाहिए. कमर्सियल भवनों में, एनर्जी बचाने और यूजर्स के आराम के बीच संतुलन बनाने के लिए तापमान सेटिंग को 24 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रखा जाना चाहिए.

वीडियो: अखंडा के पार्ट 2 का टीजर रिलीज हुआ, लोग ऐसे मीम बनाने लगे

Advertisement