The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • New Aadhaar app: Top features and how it solves phone number change problem

New Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च: मोबाइल नंबर से जुड़ी सबसे बड़ी दिक्कत वाकई में दूर हो गई

New Aadhaar App: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट करना है और सेंटर पर जाने का टाइम समय नहीं है? या फिर आपका पुराना नंबर बंद हो जाने से आप परेशान हैं तो नया Aadhaar App आपके लिए ही है.

Advertisement
New Aadhaar App
New Aadhaar App के टॉप फीचर्स
pic
सूर्यकांत मिश्रा
29 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 08:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

New Aadhaar App लॉन्च हो गया है. अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो जनाब अपनी जानकारी को थोड़ा सा दुरुस्त कर लीजिए. New Aadhaar App कुछ महीनों पहले ही लॉन्च हो गया था. अब UIDAI ने इसका फुल वर्जन रिलीज किया है. और इस वर्जन के रिलीज होने के बाद कहा जा सकता है कि आधार से जुड़े कामों के लिए अब सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी. तकरीबन हर किस्म का अपडेट अब घर बैठे मोबाइल से हो जाएगा. क्या-क्या हो जाएगा, हम बता देते हैं.

मोबाइल नंबर अपडेट

आधार कार्ड के साथ आने वाला दुख दर्द और पीड़ा. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना अभी तक बहुत झंझट भरा काम था. बिना सेंटर जाए संभव ही नहीं था. अब आप ऐप की मदद से नंबर अपडेट कर सकते हैं. इसका प्रोसेस जान लीजिए.

आधार ऐप खोलें और होम स्क्रीन पर ‘Update Aadhaar details’ ऑप्शन पर जाएं.

मोबाइल नंबर या पता अपडेट करने का विकल्प चुने.

नई जानकारी भरें और वेरिफिकेशन के लिए सबमिट करें.

ऐप में बताए गए तरीके से ऑथेंटिकेशन पूरा करें.

अपडेट के लिए आपको एक मामूली शुल्क देना होगा.

वेरिफिकेशन हो जाने के बाद, आपकी जानकारी आधार रिकॉर्ड में अपडेट हो जाएगी.

आपका आधार-आपकी मर्जी

नया ऐप आपको इस बात का ऑप्शन देता है कि आप अपनी कौन सी जानकारी शेयर करना चाहते हैं. अभी तक जिसके पास आपका आधार कार्ड होता था, उसके पास एक किस्म से आपकी कुंडली भी होती थी. नए ऐप की मदद से आप फोटो, नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, मोबाइल नंबर और दूसरी डिटेल्स को छिपा सकते हैं.

ऑफलाइन वेरीफिकेशन

नए ऐप की मदद से आपके आधार कार्ड का एक क्यूआर कोड जनरेट होगा जिसे स्कैन करके आपकी पहचान को वेरीफाई किया जा सकता है. यहां ऑफलाइन का मतलब बिना इंटरनेट के नहीं है. ऑफलाइन का यहां पर मतलब है कि बिना सेंट्रल डेटा बेस के वेरिफिकेशन पूरा किया जाएगा. यूजर्स पासवर्ड से सुरक्षित आधार फाइल बना सकते हैं और जरूरत के अनुसार केवल चुनिंदा डिटेल्स-जैसे नाम और उम्र-शेयर कर सकते हैं. अगर क्यूआर कोड स्कैन करने का जुगाड़ नहीं तो यूजर खुद से ID शेयर कर सकते हैं. मतलब बिला-वजह आपकी पूरी निजी जानकारी हर जगह नजर नहीं आएगी. इस फीचर की वजह से सिक्योरिटी गार्ड से लेकर ऑफिस तक में विजिटर्स की ऑथेंटिसिटी चेक करने के लिए आधार कार्ड का यूज किया जा सकेगा.  

क्यूआर कोड होने की वजह से यूजर्स को मोबाइल नंबर सहित पते का डिटेल देने के लिए फिजिकल कॉपी की जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही नए ऐप में पांच आधार प्रोफाइल बनाई जा सकती हैं. माने एक ही अकाउंट से पूरे परिवार का काम हो जाएगा. ऐप को Google Play Store (Android) या Apple App Store (iOS) से डाउनलोड किया जा सकता है.

वीडियो: Ajit Pawar Plane Crash: विमान हादसे पर फ्लाइट अटेंडेंड पिंकी माली के पिता ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()