गूगल का ये ऐप बना रहा फर्जी आधार और पैन कार्ड, नकली फोटो से पूरे पैसे भी रिफंड करा रहा
Google का Nano Banana APP कभी बच्चों का होमवर्क कर दे रहा है तो कभी टूटे अंडों की तस्वीरें बनाकर ऐप से गलत तरीके से रिफ़ंड दिला रहा है. हद तो तब हो गई जब ऐप बिना किसी रोक-टोक के पैनकार्ड और आधार कार्ड भी बना रहा है.

Google के इमेज एडिटिंग टूल Nano Banana के बारे में आपने सुना ही होगा. मुमकिन है आप इसका इस्तेमाल भी करते होंगे. बिला-शक कमाल का AI प्रोडक्ट है. टूल की मदद से आप एकदम वास्तविक दिखने वाली इमेज जनरेट कर सकते हैं. गूगल ने हाल ही में इसका Gemini 3 पर बेस्ड Nano Banana Pro वर्जन भी लॉन्च किया है. लेकिन इसकी बनाई तस्वीरें खुशी की जगह भय पैदा कर रही हैं. ऐसा लग रहा है कि Nano Banana अपने असली काम से फिसल रहा है. ऐप कर्म कम, और कांड ज्यादा कर रहा है.
Nano Banana कभी बच्चों का होमवर्क कर दे रहा है तो कभी टूटे अंडों की तस्वीरें बनाकर ऐप से गलत तरीके से रिफ़ंड दिला रहा है. हद तो तब हो गई जब ऐप बिना किसी रोकटोक के पैनकार्ड और आधार कार्ड भी(nano banana is generating aadhaar and pan cards) बना रहा है. कुछ केस देखिए फिर बतियाते.
अंडे का फंडासोशल मीडिया साइट एक्स पर kapilansh नाम के अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है. इसके मुताबिक यूजर ने Swiggy Instamart से अंडे की ट्रे ऑर्डर की थी. ट्रे में एक अंडा टूटा हुआ निकला. यूजर ने Nano Banana पर अंडे की ट्रे की फोटो डाली और कई टूटे अंडे की तस्वीर बनाने को कहा. ऐप ने तस्वीर बना दी जिसे दिखाकर यूजर ने Swiggy Instamart से पूरा रिफ़ंड ले लिया.
टीचर की क्या जरूरतAI का इस्तेमाल बच्चे भी कर रहे हैं, ये सच्चाई है. मगर अब इसका इस्तेमाल होमवर्क में भी हो रहा है वो भी असली हैन्डराइटिंग में. Sid नाम के यूजर ने इसका लाइव गुणा-गणित शेयर किया है. Nano Banana ने गणित का एक सवाल सुलझाया लेकिन हद तो तब हो गई जब उसने यूजर की असली हैंडराइटिंग में बनाकर भी दे दिया. माने जवाब लो और अपनी कॉपी में चिपका दो. Nano Banana चीटिंग का बढ़िया जुगाड़ बना बता रहा है.
पैन-आधार: सब बेकारNano Banana सिर्फ एक कमांड देने पर एकदम असली लगने वाला पैनकार्ड बना देता है. 12 अंकों का असली जैसा आधार कार्ड बनाने में भी इसको चंद सेकंड लगते हैं. ऐप जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट भी बना देता है. हालांकि ये सारे दस्तावेज ऑनलाइन चेकिंग में पकड़े जाएंगे मगर ऑफलाइन में इनका गलत इस्तेमाल हो सकता है. उदाहरण के लिए ऐसे आधार कार्ड से ट्रेन या एयरपोर्ट पर इंट्री की जा सकती है. पैनकार्ड का इस्तेमाल पहचान के तौर पर किया जा सकता है.
Harveen Chadha नाम के यूजर ने बाकायदा इसी ऐप से बनाए पैनकार्ड और आधार कार्ड सोशल मीडिया पर साझा किये हैं. हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे सौरव ने भी कुछ मिनट में इसी ऐप की मदद से पैनकार्ड और आधार कार्ड बना दिए.

डरने वाली बात ये है कि ऐप पैनकार्ड या आधारकार्ड जैसी संवेदनशील तस्वीर बनाते समय कोई चेतावनी नहीं देता है. तस्वीर पर नकली या AI जनरेटेड का लोगो भी नहीं लगाता. चिंता की बात है. उम्मीद है कि गूगल को भी इसकी खबर होगी और वो जल्द ही ऐप में जरूरी बदलाव करेगा.
वीडियो: रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता अब तय है?


