The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Microsoft Ends Windows 10 Support Today for pc and laptops: Here are Five Things to Know

Windows 10 वाले लैपटॉप और कंप्यूटर पर Microsoft का फ्री सपोर्ट बंद हो जाएगा

Microsoft आज यानी 14 अक्टूबर 2025 से Windows 10 प्लेटफॉर्म को फ्री सपोर्ट बंद (Microsoft Ends Windows 10 Support) कर रहा है. सिस्टम पर साइबर अटैक और वायरस का खतरा भी रहेगा. ऐसे में आप क्या करें? क्या कोई और जुगाड़ है माइक्रोसॉफ्ट से सपोर्ट लेने का.

Advertisement
Microsoft Ends Windows 10 Support
Windows 10 को फ्री सपोर्ट नहीं मिलेगा
pic
सूर्यकांत मिश्रा
14 अक्तूबर 2025 (Published: 12:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं और Microsoft के Windows 10 प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं, तो मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 की तारीख आपके लिए बेहद खास है. खास इसलिए क्योंकि इस दिन से आपके विंडोज 10 सिस्टम को माइक्रोसॉफ्ट सपोर्ट करना (Microsoft Ends Windows 10 Support)बंद कर देगा. माइक्रोसॉफ्ट आज से विंडोज 10 के लिए फ्री सपोर्ट बंद करने जा रही है. मतलब आपके सिस्टम की सेफ़्टी अब पहले जैसे मजबूत नहीं रहेगी. साइबर अटैक और वायरस का खतरा भी रहेगा.

ऐसे में आप क्या करें? क्या कोई और जुगाड़ है माइक्रोसॉफ्ट से सपोर्ट लेने का. क्या सपोर्ट बंद होने से विंडोज 10 पर चल रहे पीसी और लैपटॉप की फंक्शनिंग पर कोई असर पड़ेगा. सारे सवालों के जवाब देते हैं.

Windows 10 के लिए सपोर्ट बंद

सबसे पहले तो जान लीजिए कि सपोर्ट बंद होने के बाद भी आपके लैपटॉप और कंप्यूटर चलते रहेंगे. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट कोई सिक्योरिटी पैच जारी नहीं करेगी. मतलब इसे बिना दरवाजे वाला घर समझ लीजिए. कंपनियां लगातार अपने सिस्टम की सेफ़्टी के लिए सिक्योरिटी पैच जारी करती हैं जो वायरस से लेकर दूसरी दिक्कतों से निपटने में काम आता है. आप क्या कर सकते हैं.

Windows 11 में अपडेट

ये सबसे सरल तरीका है. अगर आपके सिस्टम में विंडोज 11 का सपोर्ट है तो बस बिना देर किए उधर कूदी मार लीजिए. सिस्टम की सेटिंग्स में इसका ऑप्शन मिलेगा. इसके लिए सबसे पहले सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर 'अपडेट एंड सिक्योरिटी' में जाएं और विंडोज अपडेट में 'चेक फॉर अपडेट' बटन पर क्लिक करें. अगर विंडोज 11 अउपलब्ध है तो इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें. इंस्टॉलेशन पूरा होने पर आपका पीसी या लैपटॉप रिस्टार्ट होगा. अगर जो आपका सिस्टम विंडोज 11 में अपग्रेड नहीं हो सकता तो कुछ और जुगाड़ हैं.

विंडोज डिफेंडर

ये माइक्रोसॉफ्ट का एंटीवायरस सिस्टम है. इसे डाउनलोड कर लीजिए. इस एंटीवायरस को अक्टूबर, 2028 तक सिक्योरिटी अपडेट मिलती रहेगी. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट्स (ESU) प्रोग्राम का भी ऐलान किया है. 15 अक्टूबर से इसे सब्सक्राइब किया जा सकेगा. इसके जरिए यूजर्स फ्री विंडोज बैकअप ले पाएंगे और 30 डॉलर (लगभग 2,650 रुपये) देकर एक साल की कवरेज पा सकते हैं.

ये दोनों तरीके उन यूजर्स के लिए ठीक हैं जो सिस्टम पर हल्का-फुल्का काम करते हैं. मगर जो आप कोई हैवी यूजर हैं या बिजनेस के लिए विंडोज सिस्टम इस्तेमाल करते है तो हमारी सलाह में विंडोज 11 पर शिफ्ट होना ही ठीक रहेगा. बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने करीब एक दशक पहले विंडोज 10 को लॉन्च किया था. आज से इसे सपोर्ट नहीं मिलेगा.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: क्या बिहार चुनाव के पहले लालू और तेजस्वी जाएंगे जेल?

Advertisement

Advertisement

()