हिंदी और किस्सागोई दोनों आती है तो Zuckerberg भइया दिला रहे हैं हर घंटे 5,500 रुपये
Mark Zuckerberg अलग-अलग भाषाओं में chatbot बना रहे हैं. ऐसे में अगर आपको (Meta is paying contractors 5500 an hour) हिन्दी आती है और साथ में AI का ज्ञान भी है तो घंटे के 5500 और दिन के 1 लाख 20 हजार रुपये कमाने का मौका है.

अगर आप AI के एक्सपर्ट हैं और साथ में आपको हिन्दी सहित Indonesian, Spanish और Portuguese भाषा में से किसी का ज्ञान है तो आपके पास दिन के 1 लाख 20 हजार रुपये कमाने का मौका है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp की पेरेंट कंपनी Meta आपको ये पैसा कमाने का (Meta is paying contractors 5500 an hour) मौका दे रही है. मेटा को या कहें Mark Zuckerberg भईया को AI लैंग्वेज मॉडल को डेवलप करने के लिए डेवलपर्स की जरूरत है और हिन्दी उनकी पहली प्राथमिकता है. इसमें कोई अचरज भी नहीं क्योंकि भारत मेटा के साथ दूसरी टेक कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट और Open AI का सबसे बड़ा बाजार है.
ऐसे में हिन्दी के साथ AI का ज्ञान रखने वालों को पैसा मिलेगा ही सही. दरअसल मेटा अलग-अलग भाषाओं में chatbot बना रहा है और उसके लिए आपको अमेरिका भी बुला रहा है. 55 डॉलर (लगभग 5,000 रुपये) मिलेंगे हर घंटे के. हालांकि सिर्फ ज्ञान से काम नहीं चलेगा. बाकी भी जान लीजिए.
किस्सागोई भी आना चाहिएमेटा को AI के लिए जिस कोडर की जरूरत है उसको हिन्दी तो तगड़ी आनी चाहिए साथ में स्टोरी टेलिंग भी करना होगी. माने कहानी सुनाना भी आना चाहिए. माने किस्सागोई करना भी आना चाहिए. इसके साथ prompt engineering में भी एक्सपर्ट होना होगा. आसान भाषा में कहें तो चैट बॉट से सवाल पूछने के लिए जो कमांड दिया जाता है उसे prompt कहते हैं.
Business Insider के मुताबिक Mark Zuckerberg को ऐसे एक्सपर्ट की तलाश है जो चैट बॉट बनाने के साथ उसमें मानवीय टच भी जोड़ सकें. इसके पीछे की वजह AI की नई दौड़ है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जगह Human intelligence की तरफ जा रही है.
मार्क भईया AI को हर देश के हिसाब से देसी बनाने की तैयारी कर रहे हैं. जाहिर है इसके लिए ऐसे Human intelligence के लिए उनको सुपर Human की भी जरूरत होगी. इसलिए वो दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों से कई सुपर इंटेलिजेंस लोगों को अपने पास लेकर आए हैं. इनको लाखों करोड़ों नहीं बल्कि अरबों का पैकेज भी मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Meta वाले Mark Zuckerberg 'शॉपिंग' पर निकले हैं, 1600 करोड़ में Ruoming Pang को खरीदा है
हालांकि Human intelligence डेवलप करने को लेकर कई चिंताएं भी उठ रही हैं. Reuters की जांच के मुताबिक मेटा ने अपने एक चैट बॉट को किशोर बच्चों से प्रेम भरी बातें करने के लिए कहा था. दवाओं से जुड़ा गलत ज्ञान देने के कई मामले हालिया दिनों में खूब देखे गए हैं. ऐसे में Human intelligence को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
जो भी हो, दिन के 1 लाख 20 हजार क्यों छोड़ना. अप्लाई कर लीजिए.
वीडियो: मदरसे के छात्र के साथ यौन शोषण, फिर हत्या करके शव सेप्टिक टैंक में फेंका