पॉर्न देखने वेबसाइट पर गए तो भारत सरकार जुर्माना लगा देगी? पूरा सच जानें, वरना होगा बड़ा नुक़सान
एक इंटरनेट यूजर कोई पॉर्न वेबसाइट ओपन करता है. वीडियो पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर 'भारत सरकार' की चेतावनी आती है- 'बहुत पॉर्न देख रहे हो...'
देश में ज्यादातर पॉर्न वेबसाइट्स पर बैन है. लेकिन पॉर्न कॉन्टेंट बनाने वाले नए लिंक क्रिएट कर दूसरे प्लेटफॉर्म बना लेते हैं. यानी लोगों को पॉर्न ऐक्सेस है. लेकिन क्या हो जब ऐसी किसी पॉर्न वेबसाइट देखते हुए अचानक स्क्रीन पर सरकारी चेतावनी दिखने लगे. बहुत से लोगों के साथ ये हुआ है. ये रिपोर्ट पॉर्न वेबसाइट विजिट करने पर होने वाली ऑनलाइन ठगी के बारे में ही है. ठगी का ये नया हथकंडा सामने आया है. इसमें पॉर्न देखने का ‘दोष’ लगाकर यूजर्स से जबरन वसूली हो रही है. क्या है ये पूरा झोल और इससे बचना कैसे हैं, इस पर बात करेंगे.