The Lallantop
Advertisement

लल्लनटेक: जीमेल का नो इंटरनेट वाला फीचर जान लें | सैमसंग इस बड़ी गड़बड़ी का हल ला रहा है?

जिंदगी ऐसी है कि पूरी तरह से ऑफलाइन नहीं रहा जा सकता. इसका अंदाजा गूगल वालों को भी है तभी तो उन्होंने जीमेल को ऑफलाइन इस्तेमाल करने का विकल्प दे रखा है.

Advertisement
16 जून 2022 (Updated: 16 जून 2022, 21:50 IST)
Updated: 16 जून 2022 21:50 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Give me a break. भाई मुझे एक ब्रेक की बहुत जरूरत है. जनरेशन Z वाली स्टाइल में कहें तो एक सोलो जर्नी करनी है यार. ऐसा डायलॉग आपने बहुतों को मारा होगा और कितनों से सुना भी होगा. हमारी समझ से तो ब्रेक का मतलब होता है शांति और सुकून वाले कुछ पल. यानी ऑनलाइन दुनिया में ऑफलाइन होना है. लेकिन जिंदगी ऐसी है कि पूरी तरह से ऑफलाइन नहीं रहा जा सकता. इसका अंदाजा गूगल वालों को भी है तभी तो उन्होंने जीमेल को ऑफलाइन इस्तेमाल करने का विकल्प दे रखा है. अब ये होगा कैसे. ये हम आपको टेक मार खां में बताएंगे. देेखिए वीडियो.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement