The Lallantop
Advertisement

BSNL ने भेजा है एक जरूरी SMS, आप उसके ग्राहक हों या नहीं, पर पहली फुर्सत में इसे जरूर देखें

BSNL द्वारा भेजे जा रहे एसएमएस में आपके नाम से जारी मोबाइल नंबरों (Sanchar Saathi Mobile App) को लेकर आगाह किया गया है. माने ऐसे मोबाइल कनेक्शन जो आपके नाम से तो हैं मगर आप इस्तेमाल नहीं करते. ये वाकई में खतरनाक है.

Advertisement
Know Mobile Connections issued in your name and report unauthorized connections instantly Sanchar Saathi Mobile App
बीएसएनएल का जरूरी संदेश
pic
सूर्यकांत मिश्रा
20 जून 2025 (Published: 09:54 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले कुछ दिनों से मेरे पास BSNL की तरफ से एक एसएमएस आ रहा है. जबकि मैं उनका यूजर भी नहीं हूं. मुमकिन है आपके पास भी ऐसे एसएमएस आ रहे होंगे. पहले-पहले तो मुझे लगा कि पक्का कोई स्कैम ही होगा, क्योंकि भला बीएसएनएल मुझे क्यों एसएमएस भेजेगा. मगर जब एसएमएस लगातार आने लगे तो मैंने उनको ओपन किया. एसएमएस ओपन करते ही परेश रावल सर याद आ गए. माने उनका वो फेमस मीम याद आ गया. बड़ी अच्छी बात कही आपने. बीएसएनएल ने भी बड़ी अच्छी बात कही है एसएमएस में.

दरअसल BSNL द्वारा भेजे जा रहे एसएमएस में आपके नाम से जारी मोबाइल नंबरों को लेकर आगाह किया गया है. माने ऐसे मोबाइल कनेक्शन जो आपके नाम से तो हैं मगर आप इस्तेमाल नहीं करते. ये वाकई में खतरनाक है. अच्छी बात है कि इससे निपटने का तरीका भी एसएमएस में भी मिलेगा.

BSNL के एसएमएस के मुताबिक,

संचार साथी मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने नाम पर जारी मोबाइल कनेक्शनों के बारे में जानें और अनाधिकृत कनेक्शनों की तुरंत रिपोर्ट करें.

Sanchar Saathi Mobile App
BSNL से आया एसएमएस 

अब ये रहस्य तो है नहीं कि फर्जी मोबाइल नंबर का कारोबार कितना बड़ा है. साइबर ठग से लेकर अपराधी तक ऐसे नंबरों की तलाश में रहते हैं जो किसी और के नाम पर हों. ऐसे नंबरों के लिए अच्छी खासी रकम का भुगतान किया जाता है. इसके बाद करे कोई भरे कोई वाला सिस्टम. माने जो कोई अपराध हुआ और जो अक्सर होता भी है तो इसकी जद में मोबाइल नंबर का असली मालिक ही आता है.

कुछ सालों पहले तक ये पता करना मुमकिन ही नहीं था लेकिन फिर दूरसंचार विभाग ने https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ नाम से एक पोर्टल बनाया गया जहां सिर्फ सिंगल क्लिक से पता चल जाता था कि आपके नाम कितने नंबर हैं. मई 2023 में संचार साथी के नाम से इसे अपग्रेड भी किया गया. लेकिन ये एक पोर्टल मतलब वेबसाइट थी तो इसकी पहुंच हर किसी के पास नहीं थी.

इसलिए इस साल जनवरी में Sanchar Saathi Mobile App लॉन्च किया गया. इस ऐप कि मदद से आप अपने नाम से जारी हर मोबाइल नंबर के बारे में जान सकते हैं. अगर कोई नंबर ऐसा है जो आपके पास नहीं है या आपके परिवार के पास भी नहीं, तो उसे बंद करने की रिक्वेस्ट भी यहीं से दी जा सकती है.  

# ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर (iOS) से डाउनलोड कर लीजिए

# लैंग्वेज सिलेक्ट करते ही होम स्क्रीन पर भतेरे ऑप्शन नजर आते हैं

# रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी कर लीजिए

Sanchar Saathi Mobile App
Sanchar Saathi Mobile App

# Know Mobile Connections in Your Name पर टैप कर लीजिए

# सारे मोबाइल नंबर सामने दिख जाएंगे 

# आपका नहीं है तो बंद करने का काम पहली फुरसत में कर डालो.

वैसे संचार साथी ऐप बहुत काम की जगह है. चोरी हुए मोबाइल से लेकर नकली मोबाइल के बारे में भी यहीं से पता चलेगा. लिंक ये रहा. 

लिंक के लिए यहां क्लिक करें- नकली फोन, मोबाइल चोरी का डर, सरकार का ये नया हथियार सारे काम बना देगा!

वीडियो: चिल्लर जोड़कर मंगलसूत्र लेने पहुंचा कपल, ऑनर का ये जेस्चर दिल जीत लेगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement