The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Jumped Deposit scam: Cyber Crime Wing of Tamil Nadu police warns of new UPI scam

UPI पिन डालते ही अकाउंट से उड़ रहे हैं पैसे, स्कैम का नया तरीका जिसे लेकर तमिलनाडु पुलिस दे रही चेतावनी

‘Jumped Deposit’ स्कैम जिसका टारगेट मोबाइल बैंकिंग यूजर्स हैं. आप अपना UPI ID ओपन करते हैं और जैसे ही बैलेंस चेक करने के लिए पिन डालते हैं. अकाउंट से अच्छे-खासे पैसे उड़ जाते हैं. तमिलनाडु की साइबर क्राइम विंग ने स्कैम के इस नए तरीके को लेकर यूजर्स को चेताया है.

Advertisement
A fraudster sends a small sum to the victim’s bank account through UPI. This deposit would trigger notification via an SMS, prompting the victim to check the balance.
Jumped Deposit स्कैम
pic
सूर्यकांत मिश्रा
9 दिसंबर 2024 (Updated: 10 दिसंबर 2024, 07:19 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपके पास अचानक से एक SMS आता है कि किसी अंजान नंबर या UPI ID से आपके पास पैसे ट्रांसफर हुए हैं. क्योंकि आपको पता है कि ये काफी पुराना स्कैम है और अभी आपके पास एक नए नंबर से फोन आएगा. सामने से या तो गलत UPI में पैसा ट्रांसफर होने की बात कही जाएगी या फिर आपके पापा या मम्मी को पैसे देने की बात बोली जाएगी. पैसा वापस करने के लिए लिंक भेजी जाएगी. लेकिन आप तो तैयार बैठे हो कि फोन आए तो. खूब खरी-खोटी सुनाएंगे. लेकिन कोई फोन नहीं आता. जिज्ञासा में आप अपना अकाउंट चेक करते हैं.

इतना करते ही आपके अकाउंट से अच्छे-खासे पैसे डेबिट हो जाते हैं. जो आपको लगे कि ऐसा कैसे हो सकता है तो जनाब ये नया साइबर स्कैम है. ‘Jumped Deposit’ स्कैम जिसका टारगेट मोबाइल बैंकिंग यूजर्स हैं. तमिलनाडु पुलिस ने इसको लेकर आगाह किया है.  

‘Jumped Deposit’ स्कैम

तमिलनाडु की साइबर क्राइम विंग ने इस नए तरीके को लेकर यूजर्स को चेताया है. इस स्कैम में कोई कॉल नहीं आता ना कोई लिंक. ना आपके फोन में कोई सॉफ्टवेयर इंस्टाल होता है और ना हैकिंग होती है. लेकिन फिर भी अकाउंट से पैसे उड़ जाते हैं. इसके लिए UPI ट्रांजेक्शन रिवर्स करने की रिक्वेस्ट का सहारा लेकर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. दरअसल अगर कोई UPI लेनदेन गलत अकाउंट में हो जाता है तो उसको रिवर्स कर सकते हैं. इसके लिए कई सारे तरीके हैं मसलन अपने बैंक में शिकायत करना या फिर NPCI (National Payments Corporation of India) में अपना अनुरोध दर्ज करवाना. कुछ बैंक अपने ऐप से भी पैसा रिवर्स करने का फीचर देते हैं.

 ये भी पढ़ें: UPI में हुए इन 3 बड़े बदलावों को टाइम रहते जान लीजिए, अभी-अभी हुए हैं! 

साइबर अपराधी इसी का फायदा उठा रहे. दरअसल इस अपराध में कम से कम 5 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं मतलब एक बड़ी रकम. इसके साथ आपके पास जो मैसेज आता है उसमें इस रकम के साथ अपना बैंक बैलेंस चेक करने की लिंक भी होती है. इस लिंक पर क्लिक करते ही आप अपने UPI ऐप में पहुंच जाते हैं और जैसे ही आप पिन डालते हैं. 5 हजार की जगह 50 हजार कट जाते हैं. साइबर अपराधी ऐप के जरिए तुरंत पैसा रिवर्स करने की रिक्वेस्ट करते हैं लेकिन बड़ी रकम की.

इधर आपने पिन डाला और उधर काम तमाम. तमिलनाडु साइबर क्राइम यूनिट ने यूजर्स से अपील की है कि ऐसे किसी भी एसएमएस के आने पर तुरंत अपना बैलेंस चेक नहीं करें. तकरीबन 30 मिनट तक UPI का इस्तेमाल नहीं करें. इतनी देर में ऐप से रिवर्स रिक्वेस्ट करनी की मियाद खत्म हो जाती है. अगर गलती से UPI ओपन भी किया तो गलत पिन डाल दें.

लेनदेन रद्द हो जाएगा. अगर कुछ भी संदेह है तो अपने बैंक में बात करें. पुलिस इस पूरे फर्जीवाड़े की जांच कर रही है. हम आगे भी आपसे जानकारी साझा करते रहेंगे.   

वीडियो: नेतानगरी: हरियाणा में ऐसा क्या खेल हुआ? जिसकी राहुल गांधी और हुड्डा को भनक भी नहीं लग पाई

Advertisement

Advertisement

()