The Lallantop
Advertisement

पूरी ट्रेन आपके नाम पर बुक, कस्टमाइजेशन भी हो जाएगा, जानते हैं कितना खर्चा होगा

भारतीय रेल की इस सर्विस का नाम है IRCTC Full Tariff Rate (FTR) सर्विस. इस सर्विस की मदद से आप एक पूरी ट्रेन बुक करवा सकते हैं. इतना ही नहीं इसे अपने मनमुताबिक कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. तो चलिए फिर इस महंगे या कहें काफी महंगे सफर का आनंद लेते हैं.

Advertisement
IRCTC entire train, coach booking rules: How to book a full coach, train of Indian Railways from IRCTC FTR website
IRCTC से बुक कीजिए अपनी पर्सनल ट्रेन
pic
सूर्यकांत मिश्रा
1 जुलाई 2025 (Published: 08:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपने अपने लिए पर्सनल कैब बुक की होगी. पर्सनल शेफ से लेकर ब्यूटीशियन तक की सेवाओं का लाभ आपने उठाया होगा. मगर क्या कभी आपने अपने लिए पर्सनल ट्रेन बुक की है. पर्सनल ट्रेन से मतलब एक सीट नहीं, एक कम्पार्टमनेट नहीं, एक बोगी भी नहीं बल्कि पूरी की पूरी ट्रेन. माने एक ट्रेन जो स्टेशन पर आपको लेने के लिए खड़ी हो. सिर्फ आपको ही लेकर जाए. जवाब शायद ना ही होगा. कोई बात नहीं मगर आप ऐसा वाकई में कर सकते हैं. सच्ची में पूरी ट्रेन अपने या अपने परिवार के लिए बुक कर सकते हैं.

भारतीय रेल की इस सर्विस का नाम है IRCTC Full Tariff Rate (FTR) सर्विस. इस सर्विस की मदद से आप एक पूरी ट्रेन बुक करवा सकते हैं. इतना ही नहीं इसे अपने मनमुताबिक कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. तो चलिए फिर इस महंगे या कहें काफी महंगे सफर का आनंद लेते हैं.

पूरी ट्रेन ही अपनी है

शौक बड़ी चीज है और निश्चित तौर पर महंगी भी. ऐसा मानने में कोई गुरेज होना नहीं चाहिए. तो जनाब अगर आप भी ऐसा कोई शौक रखते हैं कि प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत अपनी निजी ट्रेन से हो या कोई डेस्टिनेशन वेडिंग जैसा प्लान कर रहे हों तो Full Tariff Rate (FTR) सर्विस आपके लिए है.

इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको कम से कम 350-400 लोग चाहिए होंगे और कम से कम 10 कोच बुक कराने होंगे. अधिकतम 24 कोच की बुकिंग की जा सकती है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से बोगी बुक कर सकते हैं. माने पूरे 18 कोच फर्स्ट एसी के या स्लीपर के. मिक्स वाला मामला भी सेटल हो जाएगा. पूरी ट्रेन बुक करने के लिए आपको एक महीने से 6 महीने पहले आवेदन देना होगा. 

रईसों का... बहुत बड़े रईसों का... बहुत बहुत बड़े रईसों का ईगो हर्ट कर देने वाला Credit Card

इसके लिए आपको Full Tariff Rate (FTR) की वेबसाइट पर जाना होगा. एक बात का ध्यान रखें. नॉर्मल आईआरसीटीसी वेबसाइट से ये बुकिंग नहीं होती है. हर कोच के लिए आपको पहले ही 50 हजार रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा कराना होगा. माने जो 18 कोच बुक करने हैं तो 9 लाख रुपये डिपॉजिट चाहिए. 18 कोच का उदाहरण इसलिए क्योंकि इसके ऊपर हर कोच के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 10 हजार और बढ़ जाएगा. अगर यात्रा 7 दिन से ज्यादा की होने वाली है, तब भी सिक्योरिटी डिपॉजिट ज्यादा देना होगा. 500 किलोमीटर से कम का सफर ये ट्रेन करेगी नहीं. सारे डिटेल्स मसलन कहां से कहां जाना है, यात्रियों की संख्या, क्लास वगैरा भरने के बाद 24 घंटे से एक हफ्ते के भीतर आपको रेलवे से एसएमएस या ईमेल के माध्यम से अप्रूवल मिलेगा. इसके बाद आपको बैलेंस पेमेंट करना होगा. माने आपका सिक्योरिटी डिपॉजिट इसमें एडजस्ट हो जाएगा.

IRCTC Full Tariff Rate(FTR)
IRCTC Full Tariff Rate(FTR)
खर्चा कितना आएगा

वैसे तो जब आप पूरी ट्रेन बुक करने वाले हैं तो खर्च की बात करना वक्त खर्चने जैसा ही है मगर फिर भी जान लीजिए. पूरी ट्रेन बुक करने पर आपको नॉर्मल टिकट के मुकाबले 30-35 फीसदी किराया एक्स्ट्रा देना होगा. और रही बात एक टिकट कितने का? ये तो दूरी और क्लास पर तय होगा. इसके आगे का गुणा-गणित हम इसी ट्रेन में बैठकर कर लेंगे.

हैप्पी रेल यात्रा

वीडियो: 'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर ने बताया कि कैसे हुई अक्षय और परेश रावल के बीच सुलह

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement