The Lallantop
Advertisement

विमान में चोरी हुए iPhone के इस फीचर ने पूरे क्रू को सस्पेंड करवा दिया, दो मुल्को में खलबली मचा दी

यात्री का गरुड़ इंडोनेशिया की फ्लाइट में मोबाइल चोरी हो गया था. उन्होंने फोन को सामने वाली सीट के पीछे बने पॉकेट में रखा था. टेकऑफ के बाद उनकी सीट बदल गई और वो दूसरी सीट पर चले गए. लेकिन मोबाइल भूल गए जिसे किसी ने पार कर दिया. केबिन क्रू ने भी अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश की मगर फोन नहीं मिला.

Advertisement
iphone-steal in-flight-crew-members-fired-garuda-Indonesia
iPhone का कारनामा
pic
सूर्यकांत मिश्रा
26 जून 2025 (Updated: 26 जून 2025, 04:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

iPhone ये कर सकता है, iPhone वो कर सकता है. ऐसी बातें तो आमतौर पर होती ही रहती हैं. होनी भी चाहिए क्योंकि फोन में फीचर्स की कोई कमी नहीं है. मगर क्या कोई आईफोन एयरलाइन कंपनी के पायलट और एयर होस्टेस समेत पूरे केबिन क्रू की नौकरी ले सकता है? ना-ना, मामला तस्करी का नहीं है. सिर्फ एक आईफोन की बात है जिसने वाकई में पूरे केबिन क्रू की नौकरी छीन ली और दो देशों के बीच खलबली मचा दी.

दरअसल 6 जून को जकार्ता से मेलबर्न के लिए उड़ान भर रहे के तजेंडारा नाम के यात्री का गरुड़ इंडोनेशिया की फ्लाइट में मोबाइल चोरी हो गया था. उन्होंने फोन को सामने वाली सीट के पीछे बने पॉकेट में रखा था. टेकऑफ के बाद उनकी सीट बदल गई और वो दूसरी सीट पर चले गए. लेकिन मोबाइल भूल गए जिसे किसी ने पार कर दिया. केबिन क्रू ने भी अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश की मगर फोन नहीं मिला.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां तक मामला फोन गुम होने का लग रहा था, मगर खेल तब शुरू हुआ जब उन्होंने Apple के Find My iPhone का इस्तेमाल कर अपने खोए हुए फोन का पता लगाना चाहा. ये एक फीचर है जिसकी मदद से आप दूसरे डिवाइस, मसलन फोन या लैपटॉप पर अपने आईफोन की लोकेशन देख सकते हैं. ये फीचर इतना तगड़ा है कि स्विच ऑफ फोन की लोकेशन भी बता देता है.

 Find My iPhone
 Find My iPhone 

तजेंडारा का आईफोन मेलबर्न में साउथबैंक प्रोमेनेड के पास नजर आ रहा था जो मर्क्योर नाम के होटल से कुछ ही दूरी पर था. ये वही होटल था जहां एयरलाइन के कर्मचारी सो रहे थे. हालांकि फोन वहां रुका नहीं, मतलब उसके आखिरी सिग्नल पास के इवान वॉकर ब्रिज के पास मिले. ये ब्रिज ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-मध्य विक्टोरिया में यारा नदी के ऊपर बना है. यानी जिसने भी फोन को चुराया था, वहां फ्लाइट के क्रू मेंबर ठहरे थे. फिर वो वहां से निकला और उसे नदी में फेंक दिया.  

तजेंडारा ने ट्रैकिंग के सारे स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए. इसमें उन्होंने अनुरोध किया कि यह सिर्फ एक फोन के बारे में नहीं है - यह भविष्य में सभी यात्रियों की सुरक्षा के बारे में है. पोस्ट का असर हुआ और गरुड़ इंडोनेशिया की उस फ्लाइट के पूरे चालक दल को ऑन ग्राउंड कर दिया गया. माने जांच पूरी होने तक सर्विस से सस्पेंड.

एयरलाइन ने यह भी बताया कि उन्होंने तजेंडारा को मदद करने के लिए मेलबर्न में एक प्रतिनिधि भेजा है, जो पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में उनकी मदद करेगा. गरुड़ इंडोनेशिया के वाणिज्यिक और कार्गो विभाग के प्रमुख एडे आर. सुसार्दी ने एयरलाइन की ओर से इस घटना के लिए माफी मांगते हुए शांति की पेशकश की है. 

एंड्रॉयड यूजर्स, आपको नाराज होने की जरूरत नहीं. उधर भी ये वाला फीचर उपलब्ध है.

वीडियो: तारीख: कहानी क़तर की, जो एक समय ऊंट, घोड़े बेचने वाला देश था, आज तेल का बादशाह है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement